Site icon hindi.revoi.in

अमेरिका में राजदूत रहे तरणजीत सिंह संधू भाजपा में शामिल, अमृतसर से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव

Social Share

नई दिल्ली, 19 मार्च। अमेरिका में भारत के राजदूत रह चुके तरणजीत सिंह संधू मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। इसके साथ ही कयास लगाया जा रहा है कि अमृतसरवासी संधू को भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अमृतसर निर्वाचन क्षेत्र से टिकट दे सकती है। खुद संधू ने भी संकेत दिए हैं और इच्छा जताई है कि वह अपने गृह क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहते हैं।

बोले – पीएम मोदी विकास पर केंद्रित, आज विकास की बहुत जरूरत

राष्ट्रीय राजधानी स्थित भाजपा मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता लेने के बाद पूर्व राजनयिक ने कहा, ‘पिछले 10 वर्षों में मैंने पीएम मोदी के नेतृत्व के साथ मिलकर काम किया है, खासकर संयुक्त राज्य अमेरिका और श्रीलंका के साथ संबंधों में। पीएम मोदी विकास पर केंद्रित हैं। आज विकास की बहुत जरूरत है। यह विकास अमृतसर तक भी पहुंचना चाहिए। इसलिए, मैं पार्टी अध्यक्ष, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मुझे देश की सेवा के नए रास्ते के लिए प्रोत्साहित किया, जिसमें मैं प्रवेश कर रहा हूं।’

भाजपा में शामिल होकर गृह शहर अमृतसर की मदद करने पर केंद्रित हूं

संधू ने मीडिया से बातचीत में संकेत दिया कि वह अमृतसर पर ध्यान केंद्रित करेंगे। उन्होंने कहा, ‘जैसा कि मैंने संकेत दिया है, विदेश नीति आज विकास के साथ बहुत निकटता से जुड़ी हुई है और मैं भाजपा में शामिल होकर अपने गृह शहर अमृतसर की मदद करने पर केंद्रित हूं। यदि पार्टी को लगता है कि मेरे चुनाव लड़ने से मैं अमृतसर के विकास में मदद कर सकता हूं, मैं निश्चित रूप से चुनाव लड़ूंगा।’

30 वर्षों से अधिक के कार्यकाल में कई अहम पदों पर रहे संधू

गौरतलब है कि इसी वर्ष जनवरी में तरणजीत सिंह संधू ने अमेरिका में भारत के राजदूत के रूप में अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद सरकारी सेवा से अवकाश ग्रहण किया था। संधू ने तीन फरवरी, 2020 को हर्ष वर्धन श्रृंगला की जगह अमेरिका में राजदूत के रूप में पदभार ग्रहण किया था। 1988 बैच के आईएफएस अधिकारी संधू ने श्रीलंका में भारत के उच्चायुक्त के रूप में भी काम किया था।

30 वर्षों से अधिक के अपने प्रतिष्ठित करिअर में संधू ने पूर्व सोवियत संघ में काम किया और यूएसएसआर के टूटने के बाद, उन्हें यूक्रेन में एक नया दूतावास खोलने के लिए भेजा गया था। संधू जुलाई, 2005 से फरवरी, 2009 तक संयुक्त राष्ट्र, न्यूयॉर्क में भारत के स्थायी मिशन में भी तैनात थे।

उन्होंने सितम्बर, 2011 से जुलाई, 2013 तक फ्रैंकफर्ट में भारत के महावाणिज्यदूत के रूप में भी काम किया और मार्च, 2009 से अगस्त, 2011 तक विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव (संयुक्त राष्ट्र) और बाद में संयुक्त सचिव (प्रशासन) के रूप में मानव संसाधन का नेतृत्व किया। संधू जुलाई, 2013 से जनवरी, 2017 तक वॉशिंगटन डी.सी. में भारतीय दूतावास में मिशन के उप प्रमुख भी थे।

Exit mobile version