नई दिल्ली, 24 जून। केंद्र सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी तपन कुमार डेका को शुक्रवार को खुफिया ब्यूरो (आईबी) का प्रमुख नियुक्त किया। वह अरविंद कुमार की जगह लेंगे, जिनका विस्तारित कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा है।
कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी एक आधिकारिक आदेश के अनुसार डेका दो वर्षों के लिए
इसी क्रम में खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के सचिव सामंत कुमार गोयल का कार्यकाल एक वर्ष और बढ़ा दिया गया है। पंजाब कैडर के 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी गोयल अगले वर्ष 30 जून तक एजेंसी के सचिव के रूप में काम करेंगे।
हिमाचल प्रदेश कैडर के आईपीएस डेका 30 जून को ग्रहण करेंगे कार्यभार
हिमाचल प्रदेश कैडर के 1988 के आईपीएस अधिकारी तपन डेका 30 जून से दो वर्ष के कार्यकाल के लिए पद ग्रहण करेंगे। वह वर्तमान में इंटेलिजेंस ब्यूरो के ऑपरेशन डेस्क के चीफ हैं। वह पिछले दो दशकों से आतंकवादियों और धार्मिक कट्टरपंथ पर नजर रख रहे हैं।
आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन की कमर तोड़ने में अहम भूमिका रही है
अनिवार्य रूप से उत्तर-पूर्व मामलों के विशेषज्ञ डेका को 2019 में सीएए विरोधी हिंसा के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने असम भेजा था। डेका की आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन की कमर तोड़ने में अहम भूमिका रही है। वह 26/11 के आतंकी हमलों की जांच में भी शामिल रहे हैं।
अमित शाह व डोभाल के साथ मिलकर काम करते हैं गोयल
वहीं, मोदी सरकार ने रॉ सचिव सामंत गोयल को दो वर्षों के निश्चित कार्यकाल के बाद अभूतपूर्व दूसरा विस्तार दिया है। वह गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ मिलकर काम करते हैं।