गुवाहाटी, 18 अक्टूबर। सर्वोच्च वरीयता प्राप्त भारतीय किशोरी तन्वी शर्मा ने नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस परिसर में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शनिवार को चीनी प्रतिद्वंद्वी लियू सी या को भी शिकस्त दे दी और BWF विश्व जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप के महिला एकल फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
साइना व अपर्णा के बाद फाइनल का टिकट पाने वाली तीसरी भारतीय
वस्तुतः सेमीफाइनल में प्रवेश के साथ ही 17 वर्षों में पहली बार भारत के लिए पदक पक्का कर चुकीं 16 वर्षीया तन्वी ने दिन के पांचवें मैच में लियु सी या खिलाफ सिर्फ 31 मिनट में 15-11, 15-9 से जीत दर्ज की। इसके साथ ही वह टूर्नामेंट के फाइनल में क्वालीफाई करने वाली पूर्व विश्व नंबर एक साइना नेहवाल और अपर्णा पोपट के बाद सिर्फ तीसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बन गईं।
17 years later, an Indian female shuttler has reached the finals of BWF World Junior Championships.
All hail, Tanvi Sharma 🇮🇳 !!#NextGen #badminton #WJC2025 pic.twitter.com/RyXI6NPBxd
— BAI Media (@BAI_Media) October 18, 2025
फाइनल में रविवार को दूसरी सीड थाई अन्यापात से होगी मुलाकात
विश्व रैंकिंग में 65वें नंबर के महिला शटलर तन्वी का रविवार को फाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त थाईलैंड की अन्यापत पिचिटप्रीचसाक से मुकाबला होगा। पिचिटप्रीचसाक ने दूसरे सेमीफाइनल में हमवतन यातावीमिन केतक्लियेंग के खिलाफ एक गेम से पिछड़ने के बाद वापसी की और 10-15, 15-11, 15-5 से जीत हासिल की।
मुकाबले की बात करें तो तन्वी ने ली के खिलाफ शुरुआत से ही रफ्तार पकड़ ली। उन्होंने कोर्ट के अगले हिस्से का शानदार इस्तेमाल करते हुए चीनी खिलाड़ी पर दबाव बना दिया। भारतीय शटलर ने शुरुआती गेम में 7-3 की बढ़त बना ली। हालांकि लियू एक समय अंतर को 8-7 तक कम करने में कामयाब रहीं, लेकिन तन्वी पर इसका कोई खास असर नहीं पड़ा, जिन्होंने पहला गेम केवल 13 मिनट में समाप्त कर दिया। उन्होंने दूसरे गेम में तेजी से 12-4 की बढ़त ली। चीनी खिलाड़ी ने लगातार अंक जुटाते हुए वापसी की कोशिश की। लेकिन तन्वी ने लियू की कोशिश नाकाम करते हुए प्रभावशाली जीत दर्ज की।
तन्वी ने मैच के बाद कहा, ‘मैं आज बहुत सहज महसूस कर रही थी और जिस तरह से मैं खेल रही थी, उससे बहुत खुश हूं। मैंने दूसरे गेम में 12-4 के स्कोर पर कुछ गलतियां कीं, लेकिन कोच की सलाह से वापसी करने में सफल रही।’

