Site icon hindi.revoi.in

तमिलनाडु : चार्टर्ड विमान के अंदर शादी बनी मुसीबत, वीडियो वायरल होने पर डीजीसीए ने बैठाई जांच

Social Share

चेन्नै, 25 मई। तमिलनाडु में कोरोना महामारी के बीच एक आसमानी शादी के दौरान कोरोना गाइडलाइंस का माखौल उड़ाने का मामला सामने आया है। हुआ यूं कि मदुरै में एक जोड़े ने चार्टर्ड विमान में शादी रचा डाली। इस दौरान दूल्हा और दुल्हन के रिश्तेदार और मेहमान भी फ्लाइट में मौजूद थे। शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही उसने एयरलाइन और एयरपोर्ट अथॉरिटी से पूरी रिपोर्ट भी मांगी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना लॉकडाउन के बीच मदुरै के एक जोड़े ने उड़ते हवाई जहाज के अंदर शादी करने फैसला किया। इसके बाद युवक और युवती अपने घरवालों व रिश्तेदारों के साथ चार्टर्ड प्लेन में सवार हुए और आसमान में ही दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंध गए। शादी के बाद सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हुए।

फिलहाल फ्लाइट में शादी की बात पता चलते ही डीजीसीए ने सख्त रुख अपनाया क्योंकि शादी के दौरान कोरोना गाइडलाइंस का खुलेआम उल्लंघन किया गया और वहां मौजूद किसी शख्स ने मास्क तक नहीं लगाया था। हालांकि 161 रिश्तेदारों के बीच हुई इस शादी के बाद नवविवाहित युगल ने दावा किया कि सबकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव थी। फिलहाल डीजीसीए ने मिड-एयर मैरिज की जांच शुरू कर दी है। उसने एयरलाइन और एयरपोर्ट अथॉरिटी से पूरी रिपोर्ट मांगी है।

डीजीसीए ने कहा कि स्पाइसजेट का क्रू ऑफ रोस्टर है। एयरलाइन ने संबंधित अधिकारियों को कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने का निर्देश दिया है। उधर, हवाई अड्डे के निदेशक का कहना है, कि मदुरै से एक स्पाइसजेट चार्टर्ड उड़ान बुक की गई थी। हवाईअड्डा प्राधिकरण के अधिकारी मिड एयर में विवाह समारोह से अनजान थे।

Exit mobile version