Site icon hindi.revoi.in

तमिलनाडु : पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, चार श्रमिकों की मौत, दो घायल

Social Share

विरुधुनगर, 1 जनवरी। तमिलनाडु के विरुधुनगर जिला में शिवकाशी के नजदीक मेट्टुपट्टी में एक निजी पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से शनिवार को चार श्रमिकों की मौत हो गयी तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि आज सुबह आरकेवीएम पटाखा फैक्ट्री में आग लग गयी, जिसके कारण सिलसिलेवार धमाके हुए।

इस हादसे की वजह से कम से काम सात गोदाम और शेड्स गिर गए। इन गोदामों में काफी मात्रा में पटाखों और अत्यधिक ज्वलनशील रसायनों का भारी भंडार था।

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि विस्फोट रसायनिक पदार्थों में घर्षण के कारण हुआ। पुलिस ने बताया कि इस घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के काम में जुट गयीं।

घायलों को उपचार के लिए शिवकाशी सरकारी अस्पताल के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में भर्ती कराया गया। वरिष्ठ राजस्व और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कहीं सुरक्षा नियमों का उल्लंघन तो नहीं किया गया है।

Exit mobile version