Site icon hindi.revoi.in

तमिलनाडु : मुख्यमंत्री स्टालिन ने हरित क्रांति के जनक एम एस स्वामीनाथन को दी श्रद्धांजलि

Social Share

तमिलनाडु, 29 सितम्बर (पीटीआई)। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन के साथ बड़ी संख्या में लोगों ने शुक्रवार को चेन्नई में प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक और हरित क्रांति के जनक एम.एस. स्वामीनाथन को अंतिम श्रद्धांजलि दी।

98 वर्षीय स्वामीनाथन ने गुरुवार को चेन्नई में अपने तेनाम्पेट आवास पर अंतिम सांस ली थी। उनके पार्थिव शरीर को एम. एस. स्वामीनाथन रिसर्च फाउंडेशन (एमएसएसआरएफ), तारामणि के परिसर में रखा गया था, ताकि लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे सकें।

शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा अंतिम संस्कार

सीएम स्टालिन के अलावा, डीएमके मंत्री के. एन. नेहरू, मुथुस्वामी ने स्वामीनाथन के पार्थिव शरीर को अंतिम श्रद्धांजलि दी। स्टालिन ने कहा कि स्वामीनाथन का अंतिम संस्कार शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

Exit mobile version