Site icon hindi.revoi.in

तमिलनाडु: मदुरै रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के कोच में आग से लगने से 10 की मौत, सीएम योगी जताया दुख

Social Share

लखनऊ, 26 अगस्त। तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन के खड़े डिब्बे में शनिवार तड़के आग लगने से कम से कम 10 यात्रियों की मौत हो गई। दक्षिणी रेलवे ने डिब्बे में अवैध रूप से ले जाए गए ‘गैस सिलेंडर’ को हादसे की वजह बताया है। जानकारी के मुताबिक जिस कोच में आग लगी है वह एक प्राइवेट कोच है जिसे लखनऊ से बुक किया गया था जो मदुरै पहुंचे थे।

तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है, और मृतकों के परिवार को 2 लाख रुपए मुआवजा देने की बात कही। उन्होंने कहा कि वह खुद घटना पर नजर बनाए हैं। हर पल की अपडेट ले रहे। रेल मंत्री अश्विनी वार्ष्णेय से बात की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हादसे में घायलों का समुचित उपचार कराया जाए, इस पर नजर बनाए हैं।

प्रमुख सचिव गृह ने कमान संभाल ली है। स्थानीय अधिकारियों और रेलवे के अधिकारियों के साथ बात कर यूपी के लोगों के उचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। यूपी सरकार ने टोल फ्री नंबर 1070, 94544410813, 9454441075 जारी किया है। वहीं दक्षिणी रेलवे के मुताबिक, मृतकों के परिजनों को दस-दस लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है।

मदुरै DRM की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं:-
9360552608
8015681915

Exit mobile version