मुंबई, 6 अप्रैल। तमिल फिल्मों में हास्य कलाकार की भूमिका निभाने वाले धनसेकरन उर्फ लिटिल जॉन का मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से अभिनेता का निधन हो गया। वह 43 वर्ष के थे।
ठिगने कद की वजह से लिटिल जॉन के नाम से लोकप्रिय थे धनसेकरन
तमिल फिल्म इंडस्ट्री में ‘वेंगयम’ व ‘ऐंपुलन’ सहित कई फिल्मों में कॉमेडियन के रूप में अभिनय कर चुके धनसेकरन नमक्कल जिले के कुमारपालयम के पास अल्ली नायकनपालयम के रहने वाले थे और अपने ठिगने कद (तीन फुट) की वजह से प्रशंसकों में
प्राप्त जानकारी के अनुसार पल्लीपलायम के पास मोदमंगलम गांव में एक रात पहले मरियम्मन मंदिर उत्सव के ग्राम कार्निवल में हिस्सा लेने वाले धनसेकरन अपने घर में बेहोश मिले थे। इसके बाद परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा था।
लिटिल जॉन नियमित रूप से डांस समारोह में भाग लेते थे और गांव के मंदिर समारोहों में प्रदर्शन करते थे। वह एक बेहतरीन अभिनेता होने के अलावा, कॉमेडियन व शानदार डांसर भी थे और उन्होंने विभिन्न नृत्य समूहों के साथ प्रदर्शन भी किया।