Site icon hindi.revoi.in

बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना और पीएम मोदी के बीच द्विपक्षीय साझेदारी की मजबूती पर वार्ता, 7 समझौतों भी पर हस्‍ताक्षर

Social Share

नई दिल्ली, 6 सितम्बर। भारत के चार दिवसीय दौरे पर आईं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को यहां हैदराबाद हाउस में भारत-बांग्लादेश साझेदारी की समीक्षा और संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के संबंध में द्विपक्षीय वार्ता की। इसके बाद दोनों नेताओं के नेतृत्व में भारत-बांग्लादेश प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई।

मैत्री सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट की यूनिट-1 का संयुक्त रूप से अनावरण

दोनों नेताओं ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद मैत्री सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट की यूनिट-1 का संयुक्त रूप से अनावरण किया। परियोजना का निर्माण भारत की रियायती वित्तपोषण योजना के तहत किया जा रहा है। यह बांग्लादेश के राष्ट्रीय ग्रिड में 1,320 मेगावाट जोड़ देगा।

द्विपक्षीय बैठक में दोनों देशों के बीच संपर्क, ऊर्जा, जल संसाधन, व्यापार और निवेश, सीमा प्रबंधन तथा सुरक्षा, विकास साझेदारी और क्षेत्रीय तथा बहुपक्षीय मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। दोनों देशों के बीच जल संसाधन, रेलवे, विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के संबंध में हुए सात समझौतों पर भी हस्ताक्षर किए गए। इनमें प्रसार भारती और बांग्‍लादेश टेलीविजन के बीच प्रसारण क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने का समझौता ज्ञापन भी शामिल है।

कुशियारा नदी जल बंटवारे पर महत्वपूर्ण समझौते की भी घोषणा

बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना के साथ एक संयुक्त प्रेस वार्ता में पीएम मोदी ने कुशियारा नदी जल बंटवारे पर एक महत्वपूर्ण समझौता होने की घोषणा की। इससे भारत के दक्षिणी असम और बांग्लादेश के सिलहट क्षेत्र को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि 54 नदियां भारत-बांग्लादेश सीमा से होकर गुजरती हैं और सदियों से दोनों देशों के लोगों की आजीविका से जुड़ी हुई हैं। इन नदियों की लोक कथाएं, लोक गीत भी साझी सांस्कृतिक विरासत की साक्षी रही हैं।

विकास के क्षेत्र और व्‍यापार में भारत का सबसे बडा साझेदार है बांग्लादेश

प्रधानमंत्री मोदी ने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि भारत-बांग्‍लादेश संबंध नई ऊंचाईयों पर पहुंचेंगे। उन्‍होंने कहा कि बांग्‍लादेश की प्रधानमंत्री के साथ वार्ता में द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ। उन्‍होंने कहा कि दोनों देशों के बीच व्‍यापार तेजी से बढ रहा है और बांग्‍लादेश, विकास के क्षेत्र और व्‍यापार में भारत का सबसे बड़ा साझेदार है।

दोनों देश जलवायु परिवर्तन और सुंदरबन के संरक्षण के लिए सहयोग जारी रखेंगे

पीएम मोदी ने कहा कि भारत और बांग्‍लादेश ने सूचना प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष और परमाणु ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने का फैसला किया है, जो युवा पीढी के हित में है। उन्होंने बताया कि दोनों देश जलवायु परिवर्तन और सुंदरबन जैसी धरोहरों के संरक्षण को बनाये रखने के लिए सहयोग जारी रखेंगे।

शेख हसीना का राष्ट्रपति भवन में परम्परागत स्वागत

इसके पूर्व सोमवार की शाम नई दिल्ली पहुंची श्रीमती हसीना का मंगलवार को पूर्वाह्न राष्‍ट्रपति भवन में परंपरागत रूप से स्‍वागत किया गया। इससे पहले पत्रकारों से बातचीत में शेख हसीना ने कहा कि भारत, बांग्‍लादेश का मित्र है। उन्‍होंने बांग्‍लादेश मुक्ति संग्राम में भारत के योगदान को याद किया। श्रीमती हसीना ने कहा कि उनका उद्देश्‍य आर्थिक विकास और लोगों की मूलभूत जरूरतों को पूरा करना है।

राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित किए

शेख हसीना आज शाम राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ से भेंट करेंगी। विदेश मंत्री डॉक्‍टर एस. जयशंकर ने सोमवार को शेख हसीना से मुलाकात की थी। श्रीमती हसीना ने आज सुबह राजघाट जाकर राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

Exit mobile version