नई दिल्ली, 12 मई। पीएम मोदी ने गुजरात के भरूच में आयोजित ‘उत्कर्ष समारोह’ के लाभार्थियों से बातचीत की। पीएम मोदी कार्यक्रम वर्चुअली शामिल हुए। लाभार्थियों से बातचीत के दौरान एक पल ऐसा भी आया जब पीएम भावुक हो गए। बता दें कि गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।
- जब भावुक हुए पीएम मोदी
पीएम एक लाभार्थी की बेटी से बातचीत के दौरान भावुक हो गए। लाभार्थी ने बताया कि उसकी बेटी आल्या बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती है। पीएम मोदी ने लाभार्थी की बेटी आल्या से बात की। पीएम ने पूछा कि उसे डॉक्टर बनने का विचार कब आया? आल्या ने बताया कि पिता जी की तबीयत को देखकर उसे डॉक्टर बनने का ख्याल आया… ये बोलते ही आल्या रुक गई और भावुक हो गई। उसे देखकर पीएम मोदी भी भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू छलक गए। कुछ सेकंड रुककर मोदी ने कहा, ‘बेटी तुम्हारी संवेदना ही तुम्हारी ताकत है।’
लाभार्थियों से बातचीत के बाद पीएम ने उन्हें संबोधित भी किया। पीएम ने कहा, ‘ये उत्कर्ष समारोह इस बात का प्रमाण है कि जब सरकार ईमानदारी से, एक संकल्प लेकर लाभार्थी तक पहुंचती है, तो कितने सार्थक परिणाम मिलते हैं। मैं भरूच जिला प्रशासन को, गुजरात सरकार को सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी 4 योजनाओं के 100 फीसदी पूरा होने के लिए बधाई देता हूं।’
मोदी ने कहा कि अक्सर जानकारी के अभाव में अनेक लोग योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं। कभी-कभी योजनाओं कागज पर रह जाती हैं, लेकिन जब इरादा साफ हो, नीति साफ हो, नेकी से काम करने का इरादा हो, सबका साथ-सबका विकास की भावना हो, तो इससे नतीजे भी मिलते हैं।