Site icon hindi.revoi.in

राष्ट्रवाद की बात करने वाली भाजपा को फिर मिलेगी सत्ता : स्वतंत्र देव सिंह

Social Share

लखनऊ, 28 दिसम्बर। समाजवादी पार्टी (सपा) ,कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को जातिवादी और वंशवाद को पोषक करार देते हुये उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में मतदाता राष्ट्रवाद की बात करने वाली भाजपा के हाथ फिर से मजबूत करें। भाजपा की जन विश्वास यात्रा में शामिल होने आये स्वतंत्र देव सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीपाल और केन्द्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने डिबाई कस्बे में सोमवार को आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया।

स्वतंत्रदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में कश्मीर में अब गोलियों की बौछार नहीं बल्कि फूलों की वर्षा होती है। बाबा केदारनाथ व काशी के मंदिर का पूर्ण जीर्णोद्धार ही नहीं किया गया बल्कि कोरोडोर बना कर सुंदरता भव्यता प्रदान की गयी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि समय आ गया है कि 2022 के तैयार हो कर प्रत्येक गांव शहर गली मोहल्लों में जाकर पार्टी की नीतियों और मोदी योगी सरकार के कार्यों के विषय में बताए।

चुनाव में समाज जातिवाद परिवारवाद एवं वंशवाद में न बट कर सिर्फ राष्ट्रवाद के नाम पर ही वोट दे तथा और उत्तर प्रदेश में योगी एवं देश में मोदी के हाथों को मजबूत करो। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अनिल सिसोदिया, केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह, संजीव बालियान, डॉ भोला सिंह एवं जिला पंचायत अंतुल तेवतिया ने भी अपने अपने विचार रखे।

(PHOTO-FILE)

Exit mobile version