Site icon hindi.revoi.in

पाकिस्तान में नई सरकार पर बनी बात, बिलावल भुट्टो का ऐलान- पीएम और राष्ट्रपति के नाम पर लगी मुहर

Social Share

इस्लामाबाद, 21 फरवरी। पाकिस्तान में नई सरकार का सस्पेंस खत्म हो गया है। 12 दिन बाद नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) और बिलावट भुट्टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के बीच अलायंस के फॉर्मूले पर फाइनली मुहर लग गई है। दोनों ही पार्टियों के लिए लंबे समय से बातचीत चल रही थी। मंगलवार देर रात दोनों ही पार्टियों के हाईकमान ने अलायंस में सरकार बनाने की घोषणा कर दी है।

PPP के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने घोषणा की कि PML-N की तरफ से शहबाज शरीफ (72 साल) एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे। दोनों ही पार्टियां अलांयस की सरकार बनाने के लिए तैयार हैं। बिलावल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, PPP और PML-N ने जरूरी संख्याबल हासिल कर लिया है और अब हम सरकार बनाने की स्थिति में हैं।

जरदारी का दोबारा राष्ट्रपति बनना तय
वहीं, समझौते के फॉर्मूले के मुताबिक, PPP के सह-अध्यक्ष आसिफ जरदारी (68 साल) का दोबारा देश का राष्ट्रपति बनना तय है। इसके अलावा PML-N की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज (50 साल) को पंजाब के मुख्यमंत्री पद के लिए नामित किए जाने की खबरें हैं।

बिलावल ने आगे कहा, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी समर्थित उम्मीदवार और सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल (SIC) केंद्र में सरकार बनाने के लिए संसद में साधारण बहुमत हासिल करने में विफल रही है। बिलावल ने उम्मीद जताई कि गठबंधन सरकार बनाने के लिए PML-N के साथ राजनीतिक गठबंधन की खबर से बाजार में भी सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिलेगी।

फिलहाल, शहबाज के दूसरी बार पीएम बनने का रास्ता साफ होते दिख गया है। इमरान खान के सत्ता से हटने के बाद शहबाज पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री बने थे और अप्रैल 2022 से अगस्त 2023 तक देश की बागडोर संभाली थी। वे पीपीपी के समर्थन से सरकार में आए थे।

Exit mobile version