Site icon hindi.revoi.in

तालिबान का पलटवार : पाकिस्तानी सेना की 2 चौकियों पर किया कब्जा, 19 सैनिकों को मारने का भी दावा

Social Share

काबुल, 28 दिसम्बर। पाकिस्तानी वायुसेना की ओर से पिछले दिनों अफगानिस्तान में की गई एयर स्ट्राइक का बदला लेने के लिए तालिबान के लड़ाकों ने अफगान-पाक सीमा पर शनिवार तड़के करीब चार बजे हमला बोल दिया। तालिबान की तोपों और मशीनगनों के आगे पाकिस्तानी सेना बेबस नजर आई और उसे अपनी 2 सीमा चौकियां छोड़कर पीछे हटना पड़ा। इतना ही नहीं वरन तालिबान ने यह दावा भी किया है कि इस हमले में पाकिस्तान के करीब 19 सैनिक भी मारे गए।

टोलो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक तालिबानी रक्षा मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि डूरंड लाइन के करीब पाकटिआ और खोस्त इलाकों में यह संघर्ष हुआ है। इस संघर्ष में तालिबानी लड़ाकों ने न केवल पाकिस्तानी चौकियों पर हमला किया बल्कि उन्हें जलाकर खाक भी कर दिया। उनका हमला इतना भयानक था कि पाकिस्तानी सेना को पीछे हटने के अलावा और कोई विकल्प नजर नहीं आया।

तालिबानी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इन इलाकों में लड़ाकों ने कम से कम 19 पाक सैनिकों को मार डाला। पाकिस्तान ने अपना गु्स्सा और कायरता दिखाते हुए सीमा से सटे नागरिक इलाकों पर मोर्टार से हमला बोल दिया, जिसमें तीन आम नागरिकों की मौत हो गई।

तालिबान की स्थानीय मीडिया ने बताया कि तालिबानी सेना ने शनिवार को तड़के पाकिस्तानी चौकियों पर हमला बोला यौर उन पर कब्जा कर लिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब भी दोनों ओर से फायरिंग जारी है। हालांकि पाकिस्तानी सेना की तरफ से अब तक इस घटना पर कोई भी बयान सामने नहीं आया है।

इससे पहले पाकिस्तानी एयरफोर्स द्वारा किए गए हमले में अफगानिस्तान में महिलाओं और बच्चों समेत 51 लोग मारे गए थे। तालिबान ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा था कि उसे इसकी भारी कीमत चुकानी होगी। इसका जवाब देते हुए पाकिस्तान की तरफ से कहा गया था कि एयरफोर्स ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है। वह पाकिस्तान में हमला करके अफगानिस्तान में घुस कर बैठे हुए थे। लेकिन तालिबान ने इसे अपनी संप्रभुता पर हमला बताते इसकी जवाबी काररवाई करने का आदेश दे दिया।

Exit mobile version