Site icon Revoi.in

प्रधानमंत्री संग्रहालय पर कांग्रेस का कटाक्ष : चूना और गारा से नहीं, काम से लिखा जाता है इतिहास

Social Share

नई दिल्ली, 14 अप्रैल। प्रधानमंत्री संग्रहालय के उद्घाटन के बाद कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि चूना और गारा से नहीं, बल्कि काम से इतिहास लिखा जाता है।

पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा, ‘इस देश के निर्माण में हर प्रधानमंत्री का योगदान रहा है और उनका सम्मान होना चाहिए। पहले की सरकारें शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय को बुनियादी ढांचा बनाकर इतिहास लिखना चाहती थीं। मोदी जी को लगता है कि इमारतें बनाकर इतिहास लिखेंगे, लेकिन इतिहास कभी भी इमारत, चूना और गारा से नहीं लिखाता है, आपके काम लिखते हैं।’

सुप्रिया ने कहा, ‘मोदी जी, आप इतना बड़ा सेंट्रल विस्टा बना रहे थे, मुझे खुशी होती, अगर उसी में थोड़ी सी जगह पूर्व प्रधानमंत्रियों को भी देते।’

दुनिया का कोई देश अपनी विरासत का अपमान नहीं करता

दूसरी तरफ कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, ‘दुनिया का कोई देश अपनी विरासत का अपमान नहीं करता। अमेरिका में देखिए, जॉर्ज वाशिंगटन के नाम पर जो स्मृति स्थल है, वो आज उसी नाम से है। आप नेहरू जैसे विशाल नेता को कमतर दिखाने का प्रयास करके अपना छोटापन दिखा रहे हैं। नेहरू के योगदान को पूरी दुनिया में माना जाता है।’

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती के मौके पर गुरुवार को दिन में तीन मूर्ति भवन परिसर में नवनिर्मित प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन किया। पहले  इस संग्रहालय का नाम नेहरू संग्रहालय था, जिसका नाम बदलकर अब प्रधानमंत्री संग्रहालय कर दिया गया है।