Site icon hindi.revoi.in

दिवाली पर आज मुहूर्त ट्रेंडिंग में लें हिस्सा, जानें इसकी टाइमिंग और महत्व

Social Share

मुंबई, 12 नवम्बर। देशभर में आज दिवाली धूमधाम से मनाई जा रही है। वैसे तो दिवाली पर शेयर बाजार में अवकाश रहता है, लेकिन इस दिन खास ट्रेडिंग की परंपरा है, जिसे मुहूर्त ट्रेडिंग कहा जाता है। इस दौरान महज एक घंटे के लिए शेयर बाजाप खोला जाता है। इस एक घंटे में निवेशक अपना छोटा निवेश करके बाजार की परंपरा को निभाते हैं। ऐसी मान्यता है कि इस दिन मुहूर्त ट्रेडिंग से समृद्धि आती है और पूरे साल निवेशकों पर धन बरसता है।

तीनों मार्केट्स में होती है ट्रेडिंग

Diwali पर यह मुहूर्त ट्रेडिंग इक्विटी, इक्विटी फ्यूचर एंड ऑप्शन, करेंसी एंड कमोडिटी मार्केट, तीनों फॉर्मेट में होती है। प्री-ओपन सेशन शाम 6 बजे से 6.15 बजे तक होगा। मुहूर्त ट्रेंडिंग शाम 6.15 से शुरू होगी, जो शाम 7.15 बजे तक चलेगी। हर साल मुहुर्त ट्रेडिंग पर छोटे-बड़े निवेशक कुछ न कुछ इन्वेस्टमेंट करते हैं और उम्मीद करते हैं कि मार्केट में उनपर पैसों की बारिश सालभर होती रहेगी।

पांच दशक पुरानी है यह परंपरा

शेयर बाजार में दिवाली के दिन एक घंटे के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा पांच दशक पुरानी है. मुहूर्त ट्रेडिंग का चलन बीएसई में 1957 और एनएसई में 1992 में शुरू हुआ था। विशेषज्ञ बताते हैं कि मुहूर्त ट्रेडिंग पूरी तरह परंपरा से जुड़ी है। अधिकतर लोग इस दिन शेयर खरीदते हैं। हालांकि, आमतौर पर ये निवेश काफी छोटे और प्रतीकात्मक होते हैं।

इस दिन निवेश को लेकर ये है मान्यता 

मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में निवेशक और ब्रोकर्स मूल्य-आधारित स्टॉक खरीदते हैं, जो लंबी अवधि के लिए अच्छे होते हैं। निवेशक मानते हैं कि इस अवसर पर खरीदे गए शेयरों को भाग्यशाली आकर्षण के रूप में रखा जाना चाहिए। वे शेयर खरीदते हैं और यहां तक कि उन्हें अगली पीढ़ी तक ले जाते हैं। दिवाली को कुछ भी नया काम शुरू करने के लिए शुभ माना जता है। ऐसे में कई निवेशक इस विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र के दौरान शेयर बाजार में अपना पहला निवेश करते हैं।

ज्यादातर इस दिन मिला पॉजिटिव रिटर्न

बीते 10 वर्षों में मुहुर्त ट्रेडिंग पर किए गए निवेश पर मिले रिटर्न के आंकड़ों पर गौर करें तो दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन शेयर बाजार ने निवेशकों को आठ बार फायदा दिया है जबकि दो बार सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) ने शेयर बाजार ने निवेशकों को नुकसान पहुंचाया है। बीते वर्ष 2022 में मुहुर्त ट्रेडिंग के दिन सेंसेक्स 524.5 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ। साल 2018 से लेकर 2022 तक की पांच दिवाली स्पेशल ट्रेडिंग में निवेशकों को फायदा ही हुआ है।

Exit mobile version