Site icon Revoi.in

टी20 के सर्वोच्च स्कोरर रोहित शर्मा के नाम गोल्डन डक का भी अनचाहा भारतीय रिकॉर्ड

Social Share

नई दिल्ली, 2 अगस्त। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नाम यदि एक तरफ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रिकॉर्ड चार शतक सहित सबसे ज्यादा 3,443 रन दर्ज हैं तो वहीं दूसरी तरफ सर्वाधिक सर्वाधिक गोल्डन डक (पहली गेंद पर आउट) का अनचाहा भारतीय रिकॉर्ड भी वह ढो रहे हैं।

अब तक 8 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं रोहित

बैसटेर (सेंट किट्स) के वार्नर पार्क में सोमवार की शाम वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी20 मैच में रोहित आठवीं बार गोल्डन डक के शिकार हुए, जब वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ओबेद मैकॉय ने पारी की पहली ही गेंद पर उन्हें चलता किया। गोल्डन डक के मामले में शीर्ष भारतीय बल्बेबाजों की सूची में रोहित के बाद केएल राहुल हैं, जो अब तक शून्य पर आउट हुए हैं।

वैश्विक सूची में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं ‘हिटमैन’

वैसे यदि सर्वाधिक गोल्डन डक की सूची में नजर दौड़ाएं तो ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं। यह अनचाहा विश्व रिकॉर्ड आयरलैंड के केविन जोसेफ ओ’ब्रायन के नाम है, जो अब तक 12 बार शून्य पर आउट हुए हैं।

गोल्डन डक के शिकार शीर्ष बल्लेबाजों की सूची :-

कैरेबियाई पेसर ओबेद मैकॉय के नाम रहा दूसरा मैच

फिलहाल भारत बनाम विंडीज दूसरे टी20 मैच की बात करेंतो यह वामहस्त पेसर ओबेद मैकॉय के नाम बन गया, जिन्होंने करिअर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए चार ओवरों में महज 17 रन देकर छह विकेट ले लिए। इसका नतीजा यह हुआ कि भारतीय टीम 19.4 ओवरों में 138 रनों पर ही सिमट गई। जवाब में वेस्टइंडीज ने 19.2 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

स्कोर कार्ड

कमजोर लक्ष्य के सामने कैरेबियाई ओपनर ब्रेंडन किंग ने जहां जानदार अर्धशतक (68 रन, 52 गेंद, दो छक्के, आठ चौके) जड़ा वहीं आखिरी ओवरों में विकेटकीपर डेवन थॉमस ने नाबाद 31 रन (19 गेंद, दो छक्के एक चौका) ठोकते हुए वेस्टइंडीज को जीत दिला दी। इसके साथ ही मेजबानों ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। तीसरा मैच इसी मैदान पर आज रात खेला जाना है।