Site icon Revoi.in

ICC टी20 विश्व कप : अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराकर दक्षिण अफ्रीका पहली बार फाइनल में

Social Share

टरूबा 27 जून। गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन और उसके बाद रीजा हेंड्रिक्स (नाबाद 29 रन) तथा कप्तान एडन मारक्रम (नाबाद 23 रन) की उपयोगी पारियों के दम पर दक्षिण अफ्रीका ICC टी20 विश्व कप क्रिकेट टर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को नौ विकेट से हराया और पहली बार फाइनल में प्रवेश कर लिया।

त्रिनिदाद के ब्रॉयन लारा स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरे अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और उसका कोई भी बल्लेबाजी दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के आगे नहीं टिक सका। केवल अजमतउल्लाह उमरजई (10) दहाई में पहुंच सके।

दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने अफगानिस्तान की पूरी टीम को 11.5 ओवरों में 56 रन पर समेट दिया। यह टी-20 विश्वकप सेमीफाइनल मैच में ऑल आउट होने का किसी टीम का सबसे न्यूनतम स्कोर है। दक्षिण अफ्रीका की ओर से ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ मार्को यानसन और तबरेज शम्सी ने तीन-तीन विकेट लिये। कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्टजे ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया।

57 रनों के छोटे लक्ष्य को दक्षिण अफ्रीका ने 8.5 ओवरों में एक विकेट पर 60 रन बनाकर आसान जीत हासिल कर ली। बल्लेबाजी के दौरान दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका फजलहक फारुकी ने क्विंटन डिकॉक को बोल्ड कर दिया। क्विंटन डिकॉक ने पांच रन बनाए।

स्कोर कार्ड

फिलहाल रीजा हेंड्रिक्स ने 25 गेंदों में तीन चौके और एक छक्का लगाते हुए नाबाद 29 तथा कप्तान एडन मारक्रम ने 21 गेदों में चार चौकों की मदद से नाबाद 23 रनों की पारी खेलते हुए टीम की आसान जीत पर अंतिम मुहर लगा दी। अफगानिस्तान की ओर फजलहक फारूकी को एक विकेट मिला। दक्षिण अफ्रीका का फाइनल में भारत और इंग्लैंड के बीच आज खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से मुकाबला होगा।