Site icon hindi.revoi.in

ICC टी20 विश्व कप 2024 का कार्यक्रम घोषित, भारत-पाकिस्तान की 9 जून को होगी टक्कर

Social Share

नई दिल्ली, 5 जनवरी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने इस वर्ष जून में प्रस्तावित टी20 विश्व कप 2024 का कार्यक्रम शुक्रवार को जारी कर दिया। टी20 विश्व कप 2024 अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा। घोषित शेड्यूल के तहत भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला नौ जून को खेला जाएगा।

भारत 5 जून को आयरलैंड से खेलकर अपने अभियान की शुरुआत करेगा

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एक जून से 29 जून के बीच  आयोजित टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। 20 टीमों को पांच-पांच के चार ग्रुपों में बांटा गया है। इनमें भारत, गत उप विजेता पाकिस्तान, आयरलैंड, अमेरिका और कनाडा को ग्रुप ए में रखा गया है। भारत का पहला मैच पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ होगा। पाकिस्तान से नौ जून को मुकाबले के बाद भारत अपना तीसरा मैच 12 जून को अमेरिका और चौथा मैच 15 जून को कनाडा से खेलेगा।

प्रतिभागी टीमों के ग्रुप इस प्रकार हैं :-

ग्रुप ए : भारत, गत उपजेता पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा व अमेरिका।

ग्रुप बी : गत चैम्पियन इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड व ओमान।

ग्रुप सी : न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा व पापुआ न्यू गिनी।

ग्रुप डी : दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स व नेपाल।

अमेरिका के 3 और वेस्टइंडीज के 6 मैदानों पर खेले जाएंगे मुकाबले

घोषित कार्यक्रम के अनुसार टी20 विश्व कप के मुकाबले अमेरिका के तीन और वेस्टइंडीज के छह मैदानों पर खेले जाएंगे। लीग चरण एक से 18 जून के बीच खेला जाएगा। इसमें हर टीम एक-एक मैच खेलेगी और दो शीर्ष टीमें आगे जाएंगी। लीग चरण के पहले मैच में अमेरिका व कनाडा की टीमें टकराएंगी। सुपर-8 मुकाबले 19-24 जून के बीच खेले जाएंगे। सुपर-8 चरण की चार शीर्ष टीमें नॉकआउट में जाएंगी। पहला सेमीफाइनल 26 जून और दूसरा सेमीफाइनल 27 जून को खेला जाएगा। 29 जून को टूर्नामेंट का फाइनल बारबेडोस खेला जाएगा।

Exit mobile version