Site icon hindi.revoi.in

टी20 सीरीज : क्रुणाल पांड्या कोरोना पॉजिटिव, श्रीलंका के साथ दूसरा मैच एक दिन आगे सरका

Social Share

कोलंबो, 27 जुलाई। शिखर धवन की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य क्रुणाल पांड्या कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके चलते भारत व श्रीलंका के बीच मंगलवार को प्रस्तावित दूसरा टी20 दिवा-रात्रि अंतरारष्ट्रीय मुकाबला एक दिन के स्थगित करना पड़ा।

क्रिकेटर के संपर्क में आए 8 अन्य भी आइसोलेट

क्रिकेट की वैश्विक वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार श्रीलंकाई समयानुसार रात्रि आठ बजे प्रस्तावित मैच के थोड़ा पहले ही पांड्या के सकारात्मक होने की रिपोर्ट मिली। इसका नतीजा हुआ कि उनके संपर्क में आने वाले भारतीय दल के आठ अन्य सदस्यों को भी होटल के अलग-अलग कमरों में आइसोलेट कर दिया गया है।

मैच के पहले रैपिड एंटीजन टेस्ट से संक्रमण का पता चला

क्रुणाल के पॉजिटिव होने की खबर सामने आने के कुछ देर बाद ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी इसकी पुष्टि कर दी। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा कि दल में और किसी को संक्रमण है अथवा नहीं, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरे दल का आज आरटी-पीसीआर परीक्षण चल रहा है। बयान में यह भी कहा गया कि पांड्या के मामले की पहचान मंगलवार मैच से पहले किए गए रैपिड एंटीजन टेस्ट के बाद की गई।

श्रीलंकाई दल में हालांकि किसी के पॉजिटिव होने की कोई रिपोर्ट नहीं है। मेजबान खेमे का बुधवार की सुबह परीक्षण किया जाना है।

अब अंतिम दोनों टी20 मुकाबलों में कोई गैप नहीं

गौरतलब है कि सीमित ओवरों की सीरीज के लिए श्रीलंका में मौजूद भारत तीन मैचों की एक दिनी सीरीज पहले ही 2-1 से अपने नाम कर चुकी है और गत 25 जुलाई को उसने पहला टी20 मैच भी 38 रनों से जीता था। अब चूंकि दूसरा मैच एक दिन आगे सरकाना पड़ा, इसलिए अब अंतिम दोनों मैच लगातार दिन (28 और 29 जुलाई) खेले जाएंगे।

टीम इंडिया की स्वदेश वापसी में हो सकता है विलंब

हालांकि मैच स्थगन के बावजूद सीरीज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 29 जुलाई को ही समाप्त होगी। लेकिन गुरुवार को ही प्रस्तावित भारतीय टीम की स्वदेश वापसी में अब विलंब होने की संभावना है।

प्राप्त संकेतों के अनुसार इस टीम के दो बल्लेबाजों – पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव की योजना भी प्रभावित हो सकती है, जिन्हें इंग्लैंड में मौजूदा विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टेस्ट टीम में शामिल होने के लिए चुना गया है। शॉ और सूर्यकुमार को श्रीलंका दौरे के तत्काल बाद इंग्लैंड रवाना होना था।

Exit mobile version