Site icon hindi.revoi.in

टी20 क्रिकेट विश्व कप की पुरस्कार राशि घोषित, सर्वजेता टीम को मिलेंगे 16 लाख डॉलर

Social Share

नई दिल्ली, 10 अक्टूबर। विश्व क्रिकेट को संचालित करने वाली सर्वोच्च नियामक संस्था (आईसीसी) ने आगामी 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में आयोजित टी20 क्रिकेट विश्व कप के लिए रविवार को ईनामी राशि की घोषणा कर दी। आईसीसी की घोषणा के अनुसास विश्व चैंपियन टीम को खूबसूरत ट्रॉफी के साथ 16 लाख अमेरिकी डॉलर (भारतीय मुद्रा में लगभग 12 करोड़ रुपये) की राशि प्रदान की जाएगी।

16 टीमों के बीच 56 लाख डॉलर की ईनामी राशि दांव पर

आईसीसी की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि पूरे टूर्नामेंट के लिए कुल 56 लाख डॉलर की ईनामी राशि दांव पर लगी है। यह राशि सभी 16 प्रतिभागी टीमों में उनके प्रदर्शन के आधार पर वितरित किया जाएगा।

उपजेता टीम को 8 लाख डॉलर दिए जाएंगे

आईसीसी के अनुसार टी20 विश्व कप की उपजेता टीम आठ लाख डॉलर (करीब छह करोड़ रुपये) की हकदार बनेगी। सेमीफाइनल में परास्त होने वालीं दो टीमों में प्रत्येक को 4 लाख डॉलर (करीब तीन करोड़ रुपये) दिए जाएंगे।

टूर्नामेंट का सम्पूर्ण कार्यक्रम देखने के लिए यहां क्लिक करें 

टी20 विश्व कप में हिस्सा लेने वाली कुल टीमें और सुपर 12 स्टेज में विजेता टीमों को भी पुरस्कार दिया जाएगा। सुपर 12 में कुल 30 मैच होने हैं। उसमें जो टीमें जीतेंगी, उन्हें भी 40 हजार डॉलर की राशि दी जाएगी। जो टीमें सुपर 12 से आगे नहीं जा पाएगी, उन्हें 70 हजार डॉलर दिए जाएंगे।

राउंड एक में ही बाहर होने वालीं 4 टीमें भी घर ले जाएंगी 40-40 हजार डॉलर

बयान के अनुसार जो टीमें सुपर 12 का हिस्सा नहीं हैं और राउंड एक ही खेल रही हैं, उन्हें हर जीत पर 40 हजार डॉलर दिए जाएंगे जबकि राउंड एक में ही बाहर निकलने वाली चार टीमों को भी 40 हजार डॉलर मिलेंगे।

टूर्नामेंट के लिए घोषित ग्रुपिंग्स इस प्रकार है –

राउंड एक

ग्रुप ए – श्रीलंकाआयरलैंडनीदरलैंड और नामीबिया।

ग्रुप बी – बांग्लादेशस्कॉटलैंडपापुआ न्यू गिनी और ओमान।

सुपर 12

ग्रुप एक –  इंग्लैंडऑस्ट्रेलियादक्षिण अफ्रीकावेस्टइंडीजए1 और बी2।

ग्रुप दो – भारतपाकिस्तानन्यूजीलैंडअफगानिस्तानए2 और बी1।

Exit mobile version