Site icon hindi.revoi.in

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: ईशान किशन ने बल्ले से बरपाया कहर, मोहम्मद शमी फिर चोटिल

Social Share

मुंबई, 30 नवंबर। भारत में इस समय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेला जा रहा है जिसमें कई स्टार खिलाड़ी गेंद और बल्ले से कहर बरपा रहे है। इस बार ईशान किशन का बल्ला बोला जिन्होंने महज 23 गेंद में नाबाद 77 रन की पारी खेल डाली। ईशान किशन की इस पारी की बदौलत झारखंड की टीम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप सी के मैच में अरुणाचल प्रदेश को 10 विकेट से हराने में सफल रही।

इस बीच राजकोट में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में मध्य प्रदेश के खिलाफ बंगाल के ग्रुप ए मैच के दौरान चोट लग गई। शिवम शुक्ला ने 29 रन देकर चार विकेट चटकाए जिससे मध्य प्रदेश ने बंगाल को नौ विकेट पर 189 रन पर रोककर छह विकेट से मैच जीत लिया।

शमी की चोट से टेंशन में टीम इंडिया

कप्तान रजत पाटीदार (40 गेंद पर 68 रन) और सुभ्रांशु सेनापति (33 गेंद पर 50 रन) ने तेज अर्धशतक जड़े और मध्य प्रदेश ने आसान जीत दर्ज की। हालांकि शमी का गिरने को लेकर चर्चा चलती रही। मध्य प्रदेश की पारी का अंतिम ओवर फेंकते समय शमी गेंद रोकने के प्रयास में गिर गए और ऐसा लगा कि उनके जूते पर गेंद लग गई।

चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद वापसी करने वाला यह तेज गेंदबाज असहज महसूस कर रहा था। वह जमीन पर लेटे हुए अपनी पीठ के निचले हिस्से को पकड़ रहे थे। ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ के मेडिकल पैनल के प्रमुख नितिन पटेल तुरंत गेंदबाज की जांच करने के लिए मैदान में पहुंचे। हालांकि गिरने से कोई गंभीर चोट नहीं आई है।

IPL में बने करोड़पति

ग्रुप सी के मैच में सलामी बल्लेबाज किशन आक्रामक खेल रहे थे, उन्होंने अपनी टीम को सिर्फ 4.3 ओवर में 94 रन तक पहुंचाने में मदद की। विकेटकीपर-बल्लेबाज को रविवार को आईपीएल की मेगा नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। झारखंड के गेंदबाजों में अनुकूल रॉय ने 17 रन देकर चार और रवि कुमार यादव ने 12 रन देकर तीन विकेट झटके।

Exit mobile version