Site icon hindi.revoi.in

स्वाति मालीवाल का पलटवार – ‘एक गुंडे के दवाब में आम आदमी पार्टी ने हार मान ली’

Social Share

नई दिल्ली, 17 मई। आम आदमी पार्टी (AAP) की सांसद स्वाति मालीवाल ने शुक्रवार को दिल्ली की मंत्री आतिशी द्वारा उन पर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ‘भारतीय जनता पार्टी की साजिश’ का चेहरा होने का आरोप लगाने के बाद अपनी ही पार्टी पर पलटवार किया। मालीवाल ने एक्स पर लिखा, ‘पार्टी में कल के आए नेताओं ने 20 साल पुरानी कार्यकर्ता को BJP का एजेंट बता दिया। दो दिन पहले पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सब सच कबूल लिया था और आज यू-टर्न।’

मालीवाल ने आगे अपने पोस्ट पर लिखा, ‘ये गुंडा पार्टी को धमका रहा है, मैं अरेस्ट हुआ तो सारे राज खोलूंगा। इसलिए ही लखनऊ से लेकर हर जगह शरण में घूम रहा है। आज उसके दबाव में पार्टी ने हार मान ली और एक गुंडे को बचाने के लिए पूरी पार्टी से मेरे चरित्र पर सवाल उठाए गए। कोई बात नहीं, पूरे देश की महिलाओं के लिए अकेले ही लड़ती आई हूं, अपने लिए भी लड़ूंगी। जमकर करैक्टर असैसीनैशन करो, वक्त आने पर सब सच सामने आएगा!’

AAP का आरोप – ‘भाजपा ने साजिश के तहत स्वाति मालीवाल को सीएम केजरीवाल के आवास पर भेजा’

दरअसल, मालीवाल का यह बयान AAP द्वारा उन्हें दिल्ली के मुख्यमंत्री के खिलाफ भाजपा की साजिश का ‘चेहरा और मोहरा’ बताए जाने के बाद आया है। दिल्ली की मंत्री आतिशी ने दिन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, ‘जब से अरविंद केजरीवाल को जमानत मिली है, भाजपा बौखला गई है। इसी के चलते भाजपा ने एक साजिश रची, जिसके तहत 13 मई की सुबह स्वाति मालीवाल को अरविंद केजरीवाल के घर भेजा गया। स्वाति मालीवाल साजिश का चेहरा थीं। वह बिना किसी अपॉइंटमेंट के बिना बताए वहां गई थीं। उनका इरादा सीएम पर आरोप लगाने का था, लेकिन सीएम उस समय वहां नहीं थे और वह बच गए।’

Exit mobile version