Site icon hindi.revoi.in

स्वाति मालीवाल बोलीं – ‘राजनीतिक हिटमैन’ ने एक बार फिर खुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 17 मई। आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग (DCW) की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने खुद के साथ हुई कथित मारपीट के मामले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर नई पोस्ट में कहा है कि ‘राजनीतिक हिटमैन’ ने एक बार फिर खुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं।

दरअसल, स्वाति मालीवाल शुक्रवार को दिन में दिल्ली पुलिस के साथ तीस हजार कोर्ट पहुंचीं और उन्होंने मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज कराया। इसी दौरान एक वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद मालीवाल ने दोपहर में X पर लिखा, ‘हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने खुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। अपने लोगों से ट्वीट्स करवाकर, आधा बिना संदर्भ के वीडियो चलाकर इसे लगता है, ये इस अपराध को अंजाम देकर खुद को बचा लेगा।’

‘जिस हद तक गिर सकता है गिर जा, सच्चाई दुनिया के सामने आएगी

स्वाति ने लिखा, ‘कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर की और कमरे की सीसीटीवी फ़ुटेज की जांच होते ही सत्य सबके सामने होगा। जिस हद तक गिर सकता है गिर जा, भगवान सब देख रहा है, एक न एक दिन सब की सच्चाई दुनिया के सामने आएगी।’

वस्तुतः मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह स्वाति मालीवाल से कथित मारपीट वाले दिन का बताया जा रहा है। वीडियो में सुना जा सकता है कि कुछ सुरक्षाकर्मी स्वाति को सीएम अरविंद केजरीवाल के ड्राइंग रूम से बाहर जाने के लिए कह रहे हैं, लेकिन वह जाने से इनकार करती सुनाई देती हैं।

दिल्ली पुलिस ने आरोपित बिभव कुमार को नोटिस भेजी

उल्लेखनीय है कि स्वाति मालीवाल ने खुद के साथ मारपीट के मामले में गुरुवार शाम दिल्ली पुलिस को अपना बयान दर्ज करवाया है, जिसके आधार पर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस एफआईआर में सीएम केजरीवाल के निजी सहायक (पीए) बिभव कुमार को आरोपित बनाया गया है। दिल्ली पुलिस ने बिभव कुमार को नोटिस भेजकर उनसे जांच में शमिल होने को कहा है।

वहीं पुलिस को दिए गए स्वाति के बयान से खुलासा हुआ है कि बिभव कुमार ने गत 13 मई को सीएम केजरीवाल के आवास पर स्वाति को न सिर्फ गालियां दी थीं वरन लात से उनके सीने और पेट पर वार किए थे।

बिभव ने गालियों की बौछार के बीच स्वाति पर लात चलाई

‘आप’ सांसद ने दिल्ली पुलिस की विशेष सेल द्वारा दर्ज किए गए बयान में कहा, ‘मैं ड्राइंग रूम में दाखिल हुई और वहां इंतजार कर रही थी। बिभव आया और मुझे गाली देना शुरू कर दिया। बिना किसी उकसावे के, उसने मुझे बार-बार थप्पड़ मारे… मैं चिल्लाती रही, उससे रुकने और मुझे जाने देने की विनती करती रही, लेकिन वह अपशब्द बोलते हुए मेरे साथ मारपीट करता रहा।’

देख लेंगे, निपटा देंगेजैसी बातें कहते हुए धमकियां भी दीं

सूत्रों के अनुसार मालीवाल कहा, ‘उसने ‘देख लेंगे, निपटा देंगे’ जैसी बातें कहते हुए मुझे धमकियां दीं। उसने मेरी छाती, चेहरे, पेट और शरीर के निचले हिस्से पर वार किया। मैंने उसे बताया कि मैं मासिक धर्म से गुजर रही हूं और काफी दर्द में हूं, मैंने उससे मुझे अकेले छोड़ने की गुहार लगाई। आखिरकार, मैं भागने में सफल रही और कमरे से बाहर भागी, फिर मदद के लिए पुलिस को बुलाया।’

Exit mobile version