Site icon Revoi.in

स्वाति मालीवाल ने अब केजरीवाल को दी नसीहत, बोलीं – ‘कथनी और करनी एक समान होनी चाहिए’

Social Share

नई दिल्ली, 22 मई। बीते दिनों दिल्ली के सीएम हाउस में खुद के साथ हुई मारपीट के मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अब सीधे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है और उन्हें नसीहत देते हुए कहा कि कि कथनी और करनी एक समान होनी चाहिए।

दिल्ली के सीएम ने दिन में कहा था – घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए

दरअसल, केजरीवाल ने पिछले 10 दिनों से राष्ट्रीय राजधानी में  चर्चा का मुख्य विषय बने इस मामले में पहली बार चुप्पी तोड़ी और बुधवार को दिन में एक साक्षात्कार के दौरान कहा कि वह इस केस में निष्पक्ष जांच चाहते हैं क्योंकि घटना के दो वर्जन हैं। इंटरव्यू में केजरीवाल ने कहा, ‘स्वाति मालीवाल मामला कोर्ट में है और मेरी टिप्पणी से कार्यवाही प्रभावित हो सकती है। लेकिन मुझे उम्मीद है कि निष्पक्ष जांच होगी। न्याय मिलना चाहिए। घटना के दो संस्करण हैं। पुलिस को दोनों संस्करणों की निष्पक्ष जांच करनी चाहिए और न्याय होना चाहिए।’

बस फिर क्या था, मालीवाल फट पड़ीं। उन्हों X पर एक पोस्ट में कहा, ‘मेरे कंप्लेंट फाइल करते ही नेताओं और वालंटियर की पूरी आर्मी मेरे पीछे लगाई गई, मुझे BJP का एजेंट बुलाया गया, मेरा चरित्र हरण कराया गया, काट पीट के वीडियो लीक की गई, मेरी victim shaming करी गई, आरोपी के साथ घूमे, उसको क्राइम सीन पे दोबारा आने दिया और सबूत से छेड़ छाड़ करी गई, आरोपी के लिये खुद सड़क पे उतर गए। और अब मुख्यमंत्री साहब, जिनके ड्राइंग रूम में मुझे पीटा गया, कह रहे हैं कि उन्हें इस मामले में निष्पक्ष जांच चाहिए। इससे बड़ी विडंबना क्या ही होगी। मैं इसे नहीं मानती। कथनी और करनी एक समान होनी चाहिए।’

इससे पहले दिन में स्वाति मालीवाल ने एक अन्य पोस्ट में कहा था, ‘कल पार्टी के एक बड़े नेता का फोन आया। उसने बताया – कैसे सब पर बहुत ज़्यादा दबाव है, स्वाति के खिलाफ गंदी बातें बोलनी हैं, उसकी पर्सनल फोटोज लीक करके उसे तोड़ना है। ये बोला जा रहा है कि जो उसको सपोर्ट करेगा उसको पार्टी से निकाल देंगे। किसी को PC करने की और किसी को ट्वीट्स करने की ड्यूटी मिली है। किसी की ड्यूटी है अमरीका में बैठे वॉलंटियर्स को फोन करके मेरे खिलाफ कुछ निकलवाना। आरोपी के कुछ करीबी बीट रिपोर्टर्स की ड्यूटी है कुछ फर्जी स्टिंग ऑपरेशन बनाकर लाओ।’

उन्होंने एक्स पर आगे लिखा, ‘तुम हजारों की फौज खड़ी कर दो, अकेले सामना करूंगी क्योंकि सच मेरे साथ है। मुझे इनसे कोई नाराजगी नहीं है, आरोपी बहुत शक्तिशाली आदमी है। बड़े से बड़ा नेता भी उससे डरता है। किसी की हिम्मत नहीं उसके खिलाफ स्टैंड ले पाए। मैं किसी से उम्मीद भी नहीं करती। दुख इस बात का लगा कि दिल्ली की महिला मंत्री कैसे हंसते मुस्कुराते पार्टी की एक पुरानी महिला साथी का चरित्र हरण कर रही है। मैंने अपनी स्वाभिमान की लड़ाई शुरू की है, इंसाफ मिलने तक लड़ाई लड़ती रहूंगी। इस लड़ाई में मैं पूरी तरह अकेली हूं पर हार नहीं मानूँगी!’