नई दिल्ली, 20 मई। आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने गत दिनों सीएम आवास में उनके साथ की गई मारपीट की घटना को भाजपा की साजिश का हिस्सा बताने वाले पार्टी नेताओँ पर एक बार फिर पलटवार किया है और कच्चा चिट्ठा खोलने के साथ उन्हें कोर्ट में घसीटने की धमकी दी है।
उल्लेखनीय है कि स्वाति से मारपीट का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। हालांकि दिल्ली पुलिस सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक (PA) व इस घटना के आरोपित बिभव कुमार को गिरफ्तार कर चुकी है जबकि कोर्ट ने बिभव की पांच दिन की पुलिस रिमांड भी मंजूर कर ली है। इस बीच एक-एक करके घटना की कड़ियों को जोड़ने में जुटी दिल्ली पुलिस सोमवार को बिभव कुमार को सीएम केजरीवाल के आवास पर ले गई और वहां क्राइम सीन रीक्रिएट किया गया।
फिलहाल आम आदमी पार्टी मालीवाल द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर लगातार उनपर हमलावर है और उन्हें भाजपा का मोहरा करार दिया है। खुद पर लग रहे ऐसे तमाम आरोपों को लेकर सांसद स्वाति मालीवाल ने एक बार फिर AAP नेताओं पर पलटवार करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा।
मालीवाल ने पोस्ट में कहा, ‘कल से दिल्ली के मंत्री झूठ फैला रहे हैं कि मुझपर भ्रष्टाचार की FIR हुई है, इसलिए भाजपा के इशारे पर मैंने ये सब किया। ये FIR आठ वर्ष पहले 2016 में हो चुकी थी, जिसके बाद मुझे सीएम और LG दोनों ने दो बार महिला आयोग की अध्यक्ष नियुक्त किया। केस पूरी तरह फर्जी है, जिस पर 1.5 साल से माननीय High Court ने यह मानते हुए स्टे लगा रखा है कि पैसे का कोई लेन-देन नहीं हुआ है।’
“कंप्लेंट देने तक मैं ‘लेडी सिंघम‘ थी और आज BJP एजेंट बन गई“
स्वाति ने आगे लिखा, “बिभव कुमार के खिलाफ कंप्लेंट देने तक मैं इनके हिसाब से ‘लेडी सिंघम’ थी और आज BJP एजेंट बन गई? पूरी ट्रोल आर्मी मुझपे लगा दी गई, सिर्फ इसलिए क्योंकि मैंने सच बोला। पार्टी के सभी लोगों को फोन करके बोला जा रहा है स्वाति की कोई पर्सनल वीडियो है तो भेजो, लीक करनी है। मेरे रिश्तेदारों की गाड़ियों के नंबर से उनकी डिटेल्स ट्वीट करवाकर उनकी जान खतरे में डाल रहे हैं। खैर, झूठ ज्यादा देर तक टिक नहीं पाता है। लेकिन सत्ता के नशे में किसी को नीचा दिखाने के जुनून में ऐसा न हो जाए कि जब सच सामने आए तो अपने परिवारों से भी नज़रे न मिला पाओ। तुम्हारे हर फैलाए झूठ के लिए तुम्हें कोर्ट लेके जाऊंगी!”