Site icon Revoi.in

स्वाति मालीवाल का आरोप – ‘मुझे दुष्कर्म और जान से मारने की मिल रहीं धमकियां’, यूट्यूबर ध्रुव राठी का भी लिया नाम

Social Share

नई दिल्ली, 26 अप्रैल। आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर बड़ा आरोप लगाते हुए दावा किया है उनके ‘चरित्र हनन’ अभियान चलाने के बाद अब उन्हें बलात्कार और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने यूट्यूबर ध्रुव राठी का भी नाम लिया और आरोप लगाया कि ध्रुव ने उनके खिलाफ ‘एकतरफा’ वीडियो पोस्ट करके नफरत भरे अभियान को और बढ़ाया।

ध्रुव राठी ने मेरे खिलाफ एकतरफा वीडियो पोस्ट किया

स्वाति मालीवाल ने अपने एक्स हैंडल पर उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए मिले अपमानजनक मैसेज और रेप की धमकियों के कई स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में कहा, ‘मेरी पार्टी यानी AAP के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मेरे खिलाफ चरित्र हनन, शर्मसार करने और भावनाओं को भड़काने का अभियान चलाया। इसके बाद मुझे बलात्कार और मौत की धमकियां मिल रही हैं। यह तब और बढ़ गया, जब यूट्यूबर ध्रुव राथी ने मेरे खिलाफ एकतरफा वीडियो पोस्ट किया।’

मालीवाल ने AAP और ध्रुव राठी पर लगाए ये आरोप

दिल्ली महिला आयोग (DCW) की पूर्व अध्यक्ष ने दावा किया कि पार्टी नेतृत्व उन्हें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार के खिलाफ अपनी शिकायत वापस लेने के लिए धमकाने की कोशिश कर रहा है। मालीवाल ने यूट्यूबर ध्रुव राठी से भी निराशा व्यक्त की और कहा कि उनसे संपर्क करने और मामले में अपना पक्ष साझा करने के उनके प्रयासों के बावजूद, उन्होंने उनके कॉल और मैसेज को नजरअंदाज कर दिया। स्वाति ने ध्रुव राठी पर ‘आप’ प्रवक्ता होने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘वह खुद को स्वतंत्र पत्रकार होने का दावा करते हैं। हालांकि, मुझ जैसी पीड़ित महिला को शर्मिंदा करते हैं।’

‘मैं दिल्ली पुलिस में रेप व हत्या की धमकियों का केस दर्ज करा रही हूं

मालीवाल ने कहा, ‘जिस तरह से पूरी पार्टी मशीनरी और उसके समर्थकों ने मुझे बदनाम और शर्मिंदा करने का प्रयास किया है, वह महिलाओं के मुद्दों पर उनके रुख के बारे में बहुत कुछ बताता है। मैं दिल्ली पुलिस में रेप और हत्या की धमकियों के खिलाफ केस दर्ज करा रही हूं। मुझे उम्मीद है कि वे अपराधियों के खिलाफ कड़ी काररवाई करेंगे। यदि मेरे साथ कुछ हुआ, तो सबको पता है कि उन्हें उकसाने वाला कौन है।’