नई दिल्ली, 13 मई। दिल्ली महिला आयोग (DCW) की पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी स्टाफ के एक सदस्य पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है।
मालीवाल सोमवार को सिविल लाइंस थाने पहुंचीं और यह आरोप लगाया। हालांकि पुलिस को अब तक इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि मालीवाल ने कथित कहासुनी के बाद पीसीआर को कॉल भी किया था।
उन्होंने कहा कि पूर्वाह्न 10 बजे दो फोन कॉल किए गए थे। इसके बाद सिविल लाइंस थाने की एक टीम मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंची थी। मुख्यमंत्री के आवास या दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
मालवीय का दावा – केजरीवाल के पीए बिभव कुमार ने स्वाति से मारपीट की
वहीं भाजपा आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने दावा किया कि सीएम हाउस में केजरीवाल के पीए बिभव कुमार ने मालीवाल के साथ मारपीट की। यह घटना सीएम हाउस में हुई, लेकिन कोई आधिकारिक रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। अपराह्न चार बजे तक दिल्ली महिला आयोग और न ही AAP ने इस घटना की पुष्टि की।
पुलिस ने कहा – मैडम थाने आई थीं, लेकिन शिकायत नहीं की
डीसीपी (नॉर्थ) मनोज मीना ने बताया, ‘हमें सुबह 9.34 बजे एक पीसीआर कॉल मिली, जिसमें कॉल करने वाले ने कहा कि उसके साथ सीएम आवास के अंदर मारपीट की गई है। उसके बाद स्थानीय पुलिस और SHO ने कॉल का जवाब दिया। कुछ समय बाद, सांसद स्वाति मालीवाल पुलिस स्टेशन सिविल लाइंस आईं। इस मामले में उनकी ओर से कोई शिकायत नहीं दी गई है।’