Site icon hindi.revoi.in

स्वामी प्रसाद मौर्य फिर गरजे – ‘हर मस्जिद में मंदिर खोजने की परम्परा भाजपा को भारी पड़ेगी’

Social Share

लखनऊ, 30 जुलाई। विवादित बयानों को लेकर अक्सर ही सुर्खियां बटोरने वाले समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने बद्रीनाथ धाम मंदिर पर दिया अपना बयान दोहराते हुए कहा है कि हर मस्जिद में मंदिर खोजने की परम्परा भाजपा को भारी पड़ेगी। वे ऐसा करेंगे तो लोग हर मंदिर में बौद्ध मठ खोजेंगे।

मायावती के नाम पर साधी चुप्पी

स्वामी प्रसाद हालांकि बसपा प्रमुख मायावती के खिलाफ कुछ भी बोलने से बचे और सिर्फ इतना ही कहा, ‘वह हमारी नेता रहीं हैं। मैं इस पर कुछ नहीं बोलूंगा।’ यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ज्ञानवापी परिसर में वैज्ञानिक सर्वेक्षण की कवायद को लेकर मौर्य के विवादित बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए दिन में आरोप लगाया था कि वह (मौर्य) चुनाव पूर्व लाभ के लिए समुदायों के बीच धार्मिक उन्माद भड़काने की कोशिश कर रहे हैं।

सभी हिन्दू तीर्थ स्थल बौद्ध मठों के ऊपर बनाए गए हैं

मौर्य ने रविवार को मीडिया से बातचीत में भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा, ‘ऐतिहासिक साक्ष्य, तथ्य और गवाह इसके पुख्ता प्रमाण हैं कि जितने भी हिन्दू तीर्थ स्थल हैं, वे बौद्ध मठों के ऊपर बनाए गए हैं और 8वीं सदी की शुरुआत तक बद्रीनाथ बौद्ध मठ था।’

मैंने किसी को खुश करने के लिए नहीं दिया बयान

स्वामी ने आगे कहा, ‘मैंने किसी को खुश करने के लिए बयान नहीं दिया। बौद्ध-दलितों को खुश करने के लिए मैंने नहीं बोला। भाजपा सभी धर्मों को तोड़ने का काम करती है। सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए। सभी की आस्था का सम्मान करना चाहिए। भारतीय संविधान भी भाई-चारे की बात करता है।’

‘हर मस्जिद में मंदिर खोजेंगे तो लोग मंदिर में बौद्ध मठ भी खोजना शुरू करेंगे

स्मरण रहे कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वामी के इस बयान पर ऐतराज जताया था। मौर्य ने कहा, ‘मैं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से कहना चाहता हूं कि सबकी आस्था महत्व रखती है। आपकी आस्था है तो अन्य धर्मावलंबियों की भी आस्था है। हर मस्जिद में मंदिर खोजेंगे तो लोग मंदिर में बौद्ध मठ भी खोजना शुरू करेंगे। जितने भी मंदिर बनाए गए, सब पहले बौद्ध मठ थे। उसी क्रम में हमने बद्रीनाथ-केदारनाथ धाम की बात की थी।’

पहले बसपा, फिर भाजपा और अब सपा में शामिल स्वामी प्रसाद ने कहा, ‘मेरा बयान संविधान के अनुकूल है। महापंडित राहुल सांकृत्यायन ने बदरीनाथ धाम जाकर जो कुछ लिखा, मैं उस पर बात कर रहा हूं। भाजपा साजिश के तहत हर रोज हिन्दू और मुसलमान का मुद्दा उठाती है। मंदिर-मस्जिद को लेकर समाज में भेदभाव फैलाने का काम भाजपा कर रही है जबकि हमारा संविधान सभी धर्मों का सम्मान करना सिखाता है।’

Exit mobile version