Site icon hindi.revoi.in

स्वामी प्रसाद मौर्य की सांसद बेटी संघमित्रा का दावा – अपर्णा यादव के चचेरे भाई हैं सीएम योगी

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 20 जनवरी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी पुत्रवधू अपर्णा यादव को पार्टी में शामिल कर जरूर बड़ा दांव खेल दिया है और उसे सपा के आंतरिक मतभेदों के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को घेरने का मुद्दा भी मिल गया है।

फिलहाल बदायूं से सांसद और उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य ने अपर्णा यादव को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चचेरी बहन बताते हुए एक फेसबुक पोस्ट के जरिए कई सवाल खड़े किए हैं।

संघमित्रा ने अगड़े-पिछड़े को लेकर उठाए सवाल

संघमित्रा ने अपनी फेसबुक पोस्ट में कहा कि संस्कार शब्द अच्छा है, लेकिन संस्कार है किसके अंदर। हफ्तेभर पहले एक बेटी का पिता पार्टी बदलता है तो पुत्री पर हमला किया जाता है। वार हो रहा था। आज वहीं एक बहू अपने चचेरे भाई (योगी जी) के साथ एक पार्टी से दूसरी पार्टी में आती है तो स्वागत। क्या इसको भी वर्ग से जोड़ा जाना चाहिए कि बेटी (मौर्य) पिछड़े वर्ग की है और बहू (विष्ट) अगड़े वर्ग से हैं। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद भाजपा भी छोड़ देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी ज्वॉइन कर ली है।

बदायूं सांसद ने पूछा, ‘क्या बहन-बेटी की भी जाति और धर्म होता है। अगड़ा भाजपा में आता है तो राष्ट्रवादी और वो वोट भाजपा को करेगा या नहीं, इस पर सवाल खड़ा करना तो दूर सोचा भी नहीं जाता। लेकिन पार्टी में रहने वाला राष्ट्रद्रोही, उसके वोट पे सवाल खड़े हो रहे, ऐसा क्यों?’

गौरतलब है कि बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी स्थित भाजपा मुख्यालय पर भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपर्णा यादव को पार्टी की सदस्यता दिलाने की औपचारिकता पूरी की थी। बाद में अपर्णा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से भी मुलाकात की। सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, ‘अपर्णा जी का भाजपा परिवार में स्वागत हैं।’’ मुख्यमंत्री ने अपर्णा के भाजपा में शामिल होने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ अपर्णा की एक तस्वीर भी साझा की।

Exit mobile version