Site icon Revoi.in

भाजपा से निलंबित नूपुर शर्मा को दिल्ली पुलिस ने दी सुरक्षा, पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी के बाद मिल रहीं थीं धमकियां

Social Share

नई दिल्ली, 7 जून। पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी से मचे तूफान के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से छह वर्षों के लिए निलंबित राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा प्रदान की है।

नूपुर शर्मा ने दिल्ली पुलिस से शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ लोगों और संगठनों की ओर से उन्हें व उनके परिवार को जान से मारने की लगातार धमकियां दी जा रही हैं। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। अब दिल्ली पुलिस ने नूपुर शर्मा और उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है।

पैगंबर मोहम्मद पर की थी कथित विवादित टिप्पणी

बीते दिनों नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट में पैगंबर मोहम्मद पर कथित रूप से विवादित टिप्पणी की थी। इसके बाद विवाद काफी बढ़ गया। कई जगहों पर उनके खिलाफ प्रदर्शन किए गए तो कई शहरों में एएफआई तक दर्ज कराई गई। वहीं कानपुर में पिछले सप्ताह हिंसा भी हुई, जिसमें अब तक लगभग 40 लोगों की गिरफ्तारियां की जा चुकी हैं। यहां तक कि अरब देशों ने भी नूपुर की टिप्पणी की निंदा की थी।

मामला बढ़ने के बाद ही भाजपा ने गत पांच जून को नूपुर को पार्टी से छह वर्षों के लिए निलंबित करते हुए उनके बयान से किनारा कर लिया था। भाजपा की तरफ से एक पत्र जारी कर कहा गया कि इस तरह की टिप्पणी भाजपा के मूल विचार के विरोध में है।

निलंबन के बाद नूपुर अपनी टिप्पणी को लेकर माफी भी मांग चुकी हैं

उधर, पार्टी से निलंबित होने के बाद नूपुर शर्मा ने उनकी टिप्पणी को लेकर माफी भी मांगी। उन्होंने कहा, ‘मैं अपने शब्द वापस लेती हूं। मेरी मंशा किसी को ठेस पहुंचाने की नहीं थी, अगर मेरे शब्दों से किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं अपने शब्द वापस लेती हूं।’