Site icon hindi.revoi.in

आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकवादी शाहनवाज को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 2 अक्टूबर। दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के सर्वाधिक वांछित आतंकवादियों में शामिल शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। शाहनवाज के आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के साथ कथित संबंध हैं।

अधिकारियों ने बताया कि शाहनवाज पुणे पुलिस की हिरासत से भाग गया था और दिल्ली में रह रहा था। उस पर तीन लाख रुपये का इनाम घोषित था। अधिकारियों ने बताया कि पेशे से इंजीनियर शाहनवाज को दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने गिरफ्तार कर लिया है और फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।

दिल्ली पुलिस ने जिस मोहम्मद शाहनवाज को गिरफ्तार किया है उसे पुणे पुलिस ने 17-18 जुलाई की दरम्यानी रात पकड़ा था। वह बाइक चोरी करने की कोशिश कर रहा था। पूछताछ के लिए ले जाए जाने के दौरान वह पुलिस को चकमा देकर भाग गया था। शाहनवाज माइनिंग इंजीनियर है।

Exit mobile version