Site icon hindi.revoi.in

सुष्मिता सेन-ललित मोदी का ब्रेकअप! इंस्टाग्राम डीपी से हटाई तस्वीर, बायो से अभिनेत्री का नाम भी किया डिलीट

Social Share

नई दिल्ली, 6 सितम्बर। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के संस्थापक और जाने माने उद्योगपति ललित मोदी ने अभिनेत्री सुष्मिता सेन के साथ अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल तस्वीर को हटा दिया है। यही नहीं इंस्टाग्राम के बायो से भी सुष्मिता सेन का नाम डिलीट कर दिया है। इससे यह अफवाह फैल गई है कि दो महीने पहले ही सार्वजनिक किए गए रिश्ते का अंत हो गया है!

ललित ने दो जुलाई में पूर्व मिस यूनिवर्स के साथ अपने संबंधों का खुलासा किया था

उल्लेखनीय है कि आईपीएल के पहले अध्यक्ष ललित मोदी ने जुलाई में पहली बार पूर्व मिस यूनिवर्स के साथ अपने संबंधों के बारे में बात की थी। मोदी ने मालदीव से अपनी छुट्टियों की तस्वीरें साझा की थीं। इसके तुरंत बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम बायो और डीपी को बदल दिया था। उन्होंने सुष्मिता सेन के साथ वाली अपनी तस्वीर को इंस्टाग्राम का प्रोफाइल पिक्चर बनाया था।

तस्वीरें साझा करते हुए ललित मोदी ने लिखा था- ‘एक बेहद व्यस्त वैश्विक दौरे के बाद लंदन लौटा हूं… मैं अपनी प्रेमिका सुष्मिता सेन के साथ एक नए जीवन की शुरुआत करने जा रहा हूं। इसे लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं।”

ललित मोदी के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर सुष्मिता के साथ उनकी शादी होने के कयास लगाए जाने लगे। इसके बाद कारोबारी ने एक अन्य ट्वीट में स्पष्टीकरण देते हुए कहा था कि वे दोनों अभी केवल ‘रिलेशलशिप’ में हैं और शादी नहीं की है। लेकिन एक दिन शादी भी कर लेंगे।

हालांकि, मंगलवार की सुबह ललिल ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल में एक अलग प्रोफाइल तस्वीर लगा दी है और बायो से सेन का नाम भी हटा दिया है। ऐसे में यह अफवाह फैल गई है कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है। फिलहाल दोनों की तरफ से इसपर अभी कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

Exit mobile version