Site icon hindi.revoi.in

मॉडल रोहमन से ब्रेकअप के बाद ललित मोदी से डेट कर रहीं सुष्मिता सेन, आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ने ट्वीट कर दी जानकारी

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 14 जुलाई। ऐसा प्रतीत होता है कि पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन को एक बार फिर उनका प्यार मिल गया है। 46 वर्षीया अभिनेत्री अब व्यवसायी और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के संस्थापक व पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी के साथ रिश्ते में हैं। ललित मोदी ने उनके साथ डेटिंग के बारे में घोषणा करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया और अभिनेत्री को अपना ‘बेटर हाफ’ कहा।

ललित मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘सिर्फ स्पष्टता के लिए-हमने शादी नहीं की है, बस एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। शादी भी एक दिन हो जाएगी।’ उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर तस्वीरों का एक हिंडोला भी साझा किया। एक तस्वीर में, दोनों समुद्र के नीले पानी के बीच एक-दूसरे को देख रहे हैं।

ललित द्वारा सुष्मिता के साथ तस्वीरें ट्वीट करने के बाद लोग कयास लगाने लगे कि क्या यह जोड़ा अब शादीशुदा है। हालांकि, ललित ने एक और ट्वीट कर साफ कर दिया कि वे सिर्फ डेटिंग कर रहे हैं। उन्होंने लिखा, ‘सिर्फ स्पष्टता के लिए। शादीशुदा नहीं – बस एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। वह भी एक दिन होगा।’

सुष्मिता ने कुछ माह पहले ही मॉडल रोहमन से ब्रेकअप का एलान किया था

उल्लेखनीय है कि कुछ महीने पहले ही सुष्मिता ने मॉडल रोहमन शॉल से ब्रेकअप का एलान किया था। हालांकि ब्रेक-अप के बाद एक-दूसरे के साथ तस्वीरें पोस्ट की हैं। रोहमन भी अपनी बेटियों के साथ उनके लिए सरप्राइज प्लान करने में शामिल हुए क्योंकि उन्होंने मिस यूनिवर्स बनने की अपनी 28वीं वर्षगांठ मनाई।

सुष्मिता हाल ही में ट्विंकल खन्ना के चैट शो में भी दिखाई दी थीं, जहां उन्होंने शादी न करने के अपने फैसले के बारे में बताया था। शो में सुष्मिता ने कहा था, ‘सौभाग्य से मैं अपने जीवन में कुछ बहुत ही दिलचस्प पुरुषों से मिली। इसका मेरे बच्चों से कोई लेना-देना नहीं था। मेरे दोनों बच्चों ने मेरे जीवन में लोगों को खुली बाहों से स्वीकार किया है।’ सुष्मिता ने यह भी खुलासा किया था कि वह तीन बार शादी करने के करीब आ गई और तीनों बार भगवान ने उन्हें बचाया।

लंदन में रह रहे ललित मोदी की पहली पत्नी मीनल का कैंसर से हो चुका है निधन

वहीं ललित मोदी की शादी 1991 में मीनल मोदी से हुई थी, जिनका चार वर्ष पहले कैंसर से जूझने के बाद निधन हो गया था। 56 वर्षीय ललित लंबे वक्त से लंदन में ही रह रहे हैं। आईपीएल में हुए विवाद के बाद से वह भारत छोड़ गए थे। उनके पीछे कई एजेंसियां लगी थीं, लेकिन उसके बाद वह भारत लौटकर ही नहीं आए।

ललित मोदी ने अकेले दिया लॉंन्च किया था आईपीएल

वर्ष 2007 में जब टी20 विश्व कप की वजह से भारत में टी20 क्रिकेट की लोकप्रियता अपने चरम पर थी, उसी दौरान ललित मोदी इंडियन प्रीमियर लीग को लॉन्च करने की तैयारियों में जुटे हुए थे। ललित ने अकेले ही इस आइडिया को बीसीसीआई के सामने रखा और अकेले दमपर इसे लॉन्च भी किया। फिलहाल शुरुआती दो वर्षों में आईपीएल के सफल आयोजन के बाद वह इस कदर विवादों के घेरे में आए कि बीसीसीआई से उन्हें निलंबन तक झेलनी पड़ी और अंत में वह देश छोड़कर लंदन में जा बसे।

Exit mobile version