Site icon hindi.revoi.in

सुशील मोदी का नीतीश पर हमला – भाजपा बिहार में जल्द ही तोड़ेगी जदयू-राजद-कांग्रेस का महागठबंधन

Social Share

पटना, 3 सितम्बर। मणिपुर में जनता दल (यूनाइटेड) के पांच विधायकों के भाजपा में शामिल होने के एक दिन बाद बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम एवं मौजूदा भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को कहा कि मणिपुर जदयू मुक्त हो चुका है और भाजपा जल्द ही बिहार में भी महागठबंधन (जदयू-राजद और कांग्रेस) को तोड़ेगी।

मणिपुर की तरह बिहार को भी जल्द जदयू मुक्त प्रदेश बनाएंगे

सुशील मोदी ने कहा, ‘मणिपुर में पांच जदयू विधायकों ने भाजपा ज्वॉइन कर ली है। अब राज्य जदयू मुक्त हो चुका है। हम जल्द बिहार में जेडीयू और राजद के गठबंधन को तोड़ेंगे और इसे भी जदयू मुक्त प्रदेश बनाएंगे।’

पोस्टर या होर्डिंग्स लगाकर कोई प्रधानमंत्री नहीं बन जाता

दिलचस्प यह है कि इस समय पटना के वीर चंद्र पटेल मार्ग स्थित जनता दल यूनाइटेड के कार्यालय में लगे नए पोस्टर में साफ तौर पर संदेश लिखा गया है कि ‘प्रदेश में दिखा; देश में दिखेगा’। इसके साथ ही जदयू दफ्तर में लगे लगाए गए अन्य पोस्टरों में विभिन्न स्लोगन लिखे गए हैं – ‘आगाज हुआ : बदलाव होगा’, ‘आश्वासन नहीं, सुशासन’, ‘जुमला नहीं, हकीकत’ और ‘मन की नहीं, काम की’। इन संदेशों को सीधे पीएम मोदी को चुनौती के रूप में देखा जा रहा है। लेकिन इन बड़े पोस्टरों के सवाल पर भाजपा नेता ने कहा कि कोई पोस्टर या होर्डिंग्स लगाकर प्रधानमंत्री नहीं बन जाता।

नीतीश ने कहा – हमें सोचने की जरूरत है कि क्या हो रहा है

देखा जाए तो मणिपुर में जदयू के पांच विधायकों का भाजपा में शामिल हो जाना नीतीश कुमार और उनकी पार्टी के लिए एक बड़ा झटका है। हालांकि नीतीश कुमार ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘जब हम एनडीए से अलग हुए, तो मणिपुर के हमारे सभी छह विधायक आए और हमसे मिले और हमें आश्वासन दिया कि वे जदयू के साथ हैं। उस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 में विपक्ष के एकजुट होने की बात कही। अब हमें यह सोचने की जरूरत है कि क्या हो रहा है। वे विधायकों को पार्टियों से तोड़ रहे हैं।’

उपेंद्र कुशवाहा बोले – भाजपा लगातार हमारी पार्टी को बर्बाद करने की कोशिश कर रही

वहीं जदयू के वरिष्ठ नेता उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, ‘हम कह रहे थे कि भाजपा लगातार हमारी पार्टी को बर्बाद करने की कोशिश कर रही है। एनडीए के साथ रहते हुए हमने इसे महसूस किया और आज यह साबित हो गया है। आज हम उनके खिलाफ हैं इसलिए उनके हमले बढ़ेंगे, लेकिन हम उनका सामना करने के लिए तैयार हैं।’

Exit mobile version