Site icon hindi.revoi.in

सुशील मोदी का दावा – बिहार की नई सरकार 2025 से पहले ही गिरेगी, राजद को धोखा देंगे नीतीश कुमार

Social Share

पटना, 10 अगस्त। बिहार की राजनीति में गहरी पैठ रखने वाले भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुशील कुमार मोदी ने दावा किया है कि बिहार की नई सरकार 2025 में अपना कार्यकाल पूरा करने से पहले ही गिर जाएगी। इसके साथ ही नीतीश कुमार भविष्य में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अस्वस्थ चल रहे मुखिया लालू प्रसाद यादव की तबीयत का फायदा उठाकर उनकी पार्टी को धोखा देंगे और उसे तोड़ने की कोशिश करेंगे।

देखना है.. तेजस्वी के नेतृत्व में बिहार की नई सरकार किस तरह काम करती है

राज्यसभा में जाने के पहले नीतीश कुमार की पिछली सरकार में उप मुख्यमंत्री रहे सुशील मोदी ने बुधवार को यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जदयू प्रमुख नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को वोट देने वाली बिहार की जनता का अपमान किया है। भाजपा नेता ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘हम यह देखना चाहते हैं कि असली मुख्यमंत्री (राजद नेता) तेजस्वी के नेतृत्व में बिहार की नई सरकार किस तरह काम करती है। यह अगले चुनाव से पहले गिर जाएगी।’

नीतीश की मंजूरी के बाद आरसीपी सिंह को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था

सुशील मोदी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के जरिए ‘षड़यंत्र’ रचे जाने के जदयू के आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नीतीश कुमार से मंजूरी लेने के बाद सिंह को मंत्रिमंडल में शामिल किया था। यह एकदम सफेद झूठ है कि आरसीपी सिंह को बिना पूछे केंद्र में मंत्री बना दिया गया। अगर बिना पूछे मंत्री बना दिया गया तो 1.5 साल तक वह मंत्री कैसे बने रहे, आप (नीतीश) इतने ताकतवर थे कि एक दिन में उनको हटवा सकते थे।’

17 वर्षों का हमारा संबंध था, लेकिन आपने दोनों बार एक झटके में तोड़ दिया

भाजपा सांसद ने कहा, ‘कहा जा रहा है कि जदयू को तोड़ने की कोशिश की जा रही है। शिवसेना का उदाहरण दिया जा रहा है। शिवसेना हमारा सहयोगी दल थोड़े ही था, वो वहां सत्ताधारी दल था। हमने सहयोगी दल रहते हुए किसी पार्टी को नहीं तोड़ा। आपको हम तोड़ भी देते तो सरकार कैसे बनती। भाजपा ने आज तक किसी को धोखा नहीं दिया है। हमने नीतीश को एक बार नहीं पांच बार बिहार का मुख्यमंत्री बनाया। 17 वर्षों का हमारा संबंध था, लेकिन आपने दोनों बार एक झटके में तोड़ दिया।’

Exit mobile version