Site icon Revoi.in

सूर्या का प्रतापी शतक, यंग टीम इंडिया ने जीती टी20 सीरीज, अंतिम मैच में श्रीलंका 91 रनों से परास्त

Social Share

राजकोट, 7 जनवरी। सूर्यकुमार यादव ने शनिवार को यहां सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम की दूधिया रोशनी में प्रतापी शतकीय प्रहार (नाबाद 112 रन, 51 गेंद, नौ छक्के, सात चौके) से ऐसा दबाव झोंका कि मेहमान श्रीलंकाई टीम उसमें धंस गई और युवा टीम इंडिया ने तीसरे व अंतिम मैच में 91 रनों की प्रभावशाली जीत के सहारे टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम लिखा ली।

लगातार 11वीं सीरीज पर भारत का अधिकार

सिक्के की उछाल जीतने वाली हार्दिक पंड्या एंड कम्पनी ने सूर्या के अलावा शुभमन गिल (46 रन, 36 गेंद, तीन छक्के, दो चौके), राहुल त्रिपाठी (35 रन, 16 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) और अक्षर पटेल (नाबाद 21 रन, नौ गेंद, चार चौके) की उपयोगी पारियों से पांच विकेट पर ही 228 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। जवाब में पेसर अर्शदीप सिंह (3-20) की अगुआई में मेजबानों की मारक गेंदबाजी के सामने श्रीलंकाई टीम 16.4 ओवरों में 137 रनों पर ही बिखर गई। इसके साथ ही भारत ने लगातार 11वीं सीरीज पर अपना नाम लिखा लिया।

दो दिन पूर्व पुणे में मिली शिकस्त से आहत भारतीय टीम के प्रत्याक्रमण का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि पहले ही ओवर में ईशान किशन का विकेट गिरने के बावजूद बल्लेबाजों की रफ्तार में कोई कमी नहीं आई और राहुल त्रिपाठी के प्रहार से पावरप्ले में 53 रन आ गए।

शुभमन व सूर्यकुमार ने 53 गेंदों पर ठोके 111 रन

इसके बाद शुभमन व ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ सूर्या ने सिर्फ 53 गेंदों पर 111 रनों की विद्युतीय साझेदारी कर दी। हालांकि कप्तान हार्दिक पंड्या (4) और दीपक हुड्डा (4) नहीं चले। लेकिन सूर्या नहीं डिगे और उन्होंने अक्षर के साथ मिलकर अंतिम 20 गेंदों पर 39 रन ठोककर दल को सवा दो सौ के पार पहुंचा दिया।

गहरे दबाव में लक्ष्य का पीछा करने उतरे श्रीलंका की शुरुआत तो ठीक रही, जब कुसाल मेंडिस (23 रन, 15 गेंद, दो छक्के, दो चौके) व पथुम निसांका (15 रन, 17 गेंद, तीन चौके) ने 29 गेंदों पर ही 44 रन जोड़ दिए। लेकिन यह अंत में पारी की सबसे बड़ी भागीदारी साबित हुई क्योंकि यहीं अक्षर पटेल ने मेंडिस को लौटाकर गेट खोला और अगले ओवर में इसी स्कोर पर अर्शदीप ने, जिन्हें पिछले मैच में पांच नो बॉल फेंके जाने के चलते आलोचना झेलने वाले पड़ी थी, पथुम का शिकार कर लिया।

स्कोर कार्ड

इसके बाद तो कप्तान दासुन शनाका (23 रन, 17 गेंद, दो छक्के), धनंजय डीसिल्वा (22 रन, 14 गेंद, एक छक्का, दो चौके) व चरिथ असलांका (19 रन, 14 गेंद, एक छक्का, दो चौके) ही दहाई में पहुंच सके। मेहमान दल के अंतिम सात बल्लेबाज 53 रन जोड़ सके जबकि अंतिम पांच विकेट सिर्फ 23 गेंदों के भीतर 30 रनों की वृद्धि पर गिर गए। अक्षर के अलावा हार्दिक, उमरान मलिक व युजवेंद्र चहल ने आपस में छह विकेट बांटे।

अक्षर पटेल बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

तीन मैचों में 117 रन बनाने के अलावा तीन विकेट लेने वाले अक्षर पटेल को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ घोषित किया गया। अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की एक दिनी सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मैच 10 जनवरी को गुवाहाटी में होगा।