Site icon Revoi.in

आईपीएल – 17 : सूर्यकुमार का विस्फोटक शतक, मुंबई इंडियंस ने SRH से बराबर किया हिसाब

Social Share

मुंबई, 6 मई। कप्तान हार्दिक पंड्या (3-31) व पीयूष चावला (3-33) की अचूक गेंदबाजी के बाद विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार अपने नैसर्गिक अंदाज में दिखे और उनके तूफानी शतकीय प्रहार (नाबाद 102 रन, 51 गेंद, छह छक्के, 12 चौके) की मदद से पांच बार के पूर्व चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने सोमवार को यहां टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-17) में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 16 गेंदों के शेष रहते न सिर्फ सात विकेट की बड़ी शिकस्त दी वरन इस टीम से पिछली पराजय का हिसाब बराबर करने के साथ प्लेऑफ की रेस में स्वयं को तकनीकी रूप से बरकरार भी रखा।

पंड्या व चावला के सामने हेड व कमिंस ही थोड़ा दम दिखा सके

हैदराबाद में गत 27 मार्च को इन दोनों टीमों की मुलाकात में एसआरएच ने रनों की बरसात के बीच 31 रनों से प्रभावी जीत हासिल की थी। लेकिन आज वानखेड़े स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य मेहमानों को चावला व पंड्या सहित अन्य गेंदबाजों ने ज्यादा स्वतंत्रता नहीं मिली, फिर भी ओपनर ट्रेविस हेड (43 रन, 30 गेंद, एक छक्का, सात चौके) व नौवें क्रम पर उतरे कप्तान पैट कमिंस (नाबाद 35 रन, 17 गेंद, दो छक्के, दो चौके) के प्रयासों से हैदराबादी टीम आठ विकेट पर 173 रनों तक पहुंच गई थी।

सूर्या व तिलक ने 79 गेंदों पर की मैच जिताऊ 143 रनों की भागीदारी

जवावी काररवाई में पॉवरप्ले के दौरान 16 गेंदों के भीतर तीन बड़े विकेट खोने के बाद सूर्या ने अपने तेवर दिखाए और मौजूदा सत्र की चौथी 50+ पारी के बीच तिलक वर्मा (नाबाद 37 रन, 32 गेंद, छह चौके) संग 79 गेंदों पर ही 143 रन जोड़ दिए और मेजबानों ने 17.2 ओवरों में तीन विकेट पर ही 174 रन जीत हासिल कर ली।

12 मैचों में चौथी जीत के साथ मुंबई इंडियंस नौवें स्थान पर

देखा जाए तो लगातार चार पराजयों के बाद पहली और 12 मैचों में चौथी जीत हासिल करने वाला मुंबई इंडियंस व्यावहारिक रूप से स्पर्धा से बाहर हो चुका है और उसकी उम्मीदें अब शीर्ष टीमों के खराब प्रदर्शन पर ही टिकी रहेंगी। फिलहाल आठ अंकों के साथ पंड्या एंड कम्पनी ने एक बार फिर खुद को फिसड्डी से एक पायदान ऊपर यानी नौवें स्थान पर पहुंचा दिया है।

गुजरात टाइटंस अंतिम स्थान पर खिसका, SRH शीर्ष चार में कायम

दिलचस्प तो यह है कि इस बार गत उपजेता गुजरात टाइटंस (11 मैचों में आठ अंक) 10वें व अंतिम स्थान पर जा खिसका है। वहीं 11 मैचों में पांचवीं हार का आघात सहने के बावजूद एसआरएच की टीम 12 अंक लेकर चौथे स्थान पर बरकरार है और बचे तीन मैचों के जरिए वह प्लेऑफ का टिकट पाने के लिए निर्णायक जोर लगाएगी।

खराब शुरुआत के बाद सूर्या ने तिलक संग सुनिश्चित की जीत

मुकाबले की बात करें तो चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने ईशान किशन (नौ रन, दो चौके) व रोहित शर्मा (चार रन, एक चौका) अतिरिक्त रनों का सहारा मिला और पहली नौ गेंदों पर ही 26 रन आ गए। लेकिन अगली 16 गेंदों के भीतर छिर्फ छह रनों की वृद्धि पर तीन बड़े विकेट निकल गए। मार्को येंसन, पैट कमिंस व भुवनेश्वर कुमार ने लगातार तीन ओवरों में क्रमशः ईशान, रोहित व नमन धीर (0) को लौटा दिया (3-31)।

फिलहाल हैदराबाद की यह अंतिम सफलता बनकर रह गई क्योंकि ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ सूर्या ने तूफानी प्रहार के बीच तिलक संग मिलकर मुंबई इंडियंस को डूबते तिनके का सहारा दे दिया। उन्होंने 17वें ओवर में कमिंस की अंतिम तीन गेंदों पर दो चौकों के बाद छक्का जड़ते हुए सत्र का पहला शतक पूरा किया और अगले ओवर में नटराटन की दूसरी गेंद पर विजयी छक्का जड़ दिया।

ट्रेविस हेड व अभिषेक ने पहले विकेट पर जोड़े 56 रन

इसके पूर्व एसआरएच की संतोजनक शुरुआत रही, जब ट्रेविस हेड व अभिषेक शर्मा (11 रन, एक छक्का) ने 37 गेंदों पर 56 रनों की साझेदारी कर दी। यहां जसप्रीत बुमराह ने अभिषेक को लौटाया तो फिर लगातार अंतराल पर विकेट गिरने लगे। इसी क्रम में प्रथम प्रवेशी पेसर अंशुल कंबोज ने मयंक अग्रवाल (5) के रूप में अपनी पहली सफलता अर्जित की। हेड के बाद नितीश कुमार रेड्डी (20 रन, 15 गेंद, दो चौके) व मार्को येंसन (17 रन, 12 गेंद, एक छक्का, एक चौका) ने कुछ प्रतिरोध किया।

स्कोर कार्ड

हालांकि पंड्या व चावला के सामने 17वें ओवर में 136 पर हेनरिक क्लासेन (2) सहित आठ बल्लेबाज लौट चुके थे। गनीमत रही कि कमिंस व समीर सिंह (नाबाद आठ रन) ने 19 गेंदों पर अटूट 37 रन रन जोड़कर दल को लड़ने लायक स्कोर दिया। फिलहाल सूर्या ने ताबड़तोड़ पारी से यह लक्ष्य बौना बनाकर रख दिया।

आज का मैच : दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (दिल्ली, शाम 7.30 बजे)।