Site icon hindi.revoi.in

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी : सूर्यकुमार यादव ने टेस्ट डेब्यू करते ही अपने नाम किया अनोखा रिकॉर्ड

Social Share

नागपुर, 9 फरवरी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को यहां विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) स्टेडियम में शुरू हुआ। भारत की ओर से दो खिलाड़ियों – सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर कोना श्रीकर भरत इस मैच से टेस्ट डेब्यू किया है।

30 की उम्र पार करने के बाद तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले पहले भारतीय बने सूर्या

इनमें सूर्यकुमार यादव ने टी20 और वनडे में अपनी धाक जमाने के बाद भारत की ओर से टेस्ट डेब्यू किया है। इसी के साथ उन्होंने एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। यादव दरअसल पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने 30 की उम्र के बाद क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया है।

सूर्यकुमार यादव ने सबसे पहले टी20 इंटरनेशनल में 14 मार्च, 2021 को डेब्यू किया था। उस समय उनकी उम्र 30 वर्ष और 181 दिन थी। इसके बाद उन्हें 18 जुलाई, 2021 को वनडे में भारत की ओर से डेब्यू का मौका मिला, तब उनकी उम्र 30 वर्ष 307 दिन थी। वहीं अब उन्होंने 9 फरवरी, 2022 को टेस्ट डेब्यू किया है, तब उनकी उम्र 32 वर्ष 148 दिन है।

भारत की ओर से पहला अंतराष्ट्रीय मैच खेल रहे भरत

वहीं 29 वर्षीय श्रीकर भरत टीम इंडिया की ओर से पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं। इससे पहले आईपीएल में वह 10 मुकाबले खेल चुके हैं। घरेलू क्रिकेट में आंध्र प्रदेश के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेलने वाले भरत फरवरी 2015 में रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक बनाने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बने थे।

ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत

बहरहाल, नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दो रनों पर ही उसके दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। लंच के बाद पहले पानी मध्यांतर के समय मेहमानों ने पांच विकेट पर 129 रन बनाए थे।

स्कोर कार्ड

इस मैच से ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्पिनर टॉड मर्फी भी अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं। इस सीरीज का दूसरा टेस्ट दिल्ली और फिर तीसरा धर्मशाला में खेला जाएगा। सीरीज का चौथा और आखिरी मैच अहमदाबाद में होगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जानी है।

Exit mobile version