Site icon Revoi.in

टी20 सीरीज : सूर्यकुमार न्यूजीलैंड के खिलाफ 49 गेंदों पर ठोका शतक, रोहित शर्मा के बाद दूसरे खिलाड़ी

Social Share

माउंट माउंगानुई, 20 नवम्बर। टीम इंडिया के विस्फोटक मध्यक्रम बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने टी20 विश्व कप के बाद यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी अपना जलवा बरकरार रखा है। इस क्रम में उन्होंने रविवार को दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में सिर्फ 49 गेंदों शतकीय पारी खेल दी और 2018 में रोहित शर्मा के बाद एक कैलेंडर वर्ष में दो टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए।

सूर्यकुमार ने अपनी विस्फोटक पारी के दौरान 51 गेंदों पर सात छक्कों और 11 चौकों की मदद से 111 रन बनाए और भारत छह विकेट पर ही 191 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा करने में सफल हो गया। सूर्या ने पहली फिफ्टी 32 गेंदों पर पूरी की और दूसरा पचासा तो सिर्फ 17 गेंदों पर आ गया। वह कप्तान रोहित शर्मा के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में दो शतक बनाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं।

भारत के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत T20I स्कोर

मुकाबले की बात करें तो न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। बारिश के कारण 26 मिनट का खेल खराब हुआ, लेकिन कोई ओवर नहीं घटाया गया। सूर्यकुमार ने फिर अपनी तेज तर्रार बल्लेबाजी कौशल का नजारा पेश किया। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (31 गेंदों पर 36 रन) और चौथे नंबर पर उतरे श्रेयस अय्यर (नौ गेंदों पर 13 रन) ने अच्छी शुरूआत की, लेकिन इसे बड़ी पारी में नहीं बदल सके।

सूर्यकुमार ने पारी के अंतिम 64 रनों के लिए महज 18 गेंदें खेलीं

वहीं भारत का ऋषभ पंत के साथ पारी आगाज करने का प्रयोग कारगर नहीं हुआ, वह 13 गेंद खेलने के बाद छह रन बनाकर आउट हुए। भारत ने पॉवरप्ले में एक विकेट पर 42 रन बनाए। विराट कोहली की अनुपस्थिति में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यकुमार ने इच्छानुसार चौके-छक्के जड़े और उन्होंने अपनी पारी के अंतिम 64 रनों के लिए महज 18 गेंदें खेलीं।

देखने में भले ही उनकी पारी सरल नहीं दिख रही थी, लेकिन सूर्यकुमार का कहना था कि उन्होंने इसे ‘सरल’ बनाए रखा और मैदान पर क्षेत्ररक्षकों के हिसाब से ही इतनी ‘रेंज’ के शॉट्स लगाए। स्पिनर ने जब ऑफ स्टंप की ओर गेंद पिच की तो उन्होंने कवर पर इनसाइड आउट शॉट खेला और जब तेज गेंदबाजों ने गुडलेंग्थ पर उनके स्टंप को निशाना बनाया तो उन्होंने फाइन लेग पर इसे छक्के तक पहुंचाया।

इस तरह उन्होंने अपना दूसरा शतक महज 49 गेंदों में चौका लगाकर पूरा किया। लॉकी फर्ग्यूसन द्वारा डाले गये 19वें ओवर में सूर्यकुमार ने चार चौके और डीप प्वॉइंट में एक गगनचुंबी छक्का जड़ा। भारतीय बल्लेबाज की शानदार लय के सामने इस गेंदबाज की सारी रणनीति विफल हो गई।

भारत ने अंतित 5 ओवरों में बनाए 72 रन, साउदी ने अंतिम ओवर में ली हैट्रिक

भारत ने अंतिम पांच ओवर में 72 रन बनाए। टिम साउदी का 20वां ओवर शानदार रहा, जिसमें उन्होंने हैट्रिक लेकर रन गति पर लगाम कसी। उन्होंने वाशिंगटन सुंदर, दीपक हुड्डा और हार्दिक पंड्या को आउट कर हैट्रिक पूरी की।