Site icon hindi.revoi.in

टी20 सीरीज : सूर्यकुमार और अय्यर बने पहले मैच के हीरो, वेस्टइंडीज 6 विकेट से परास्त

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

कोलकाता, 16 फरवरी। कप्तान रोहित शर्मा (40 रन, 19 गेंद, तीन छक्के, चार चौके) के बल्ले से निकली ठोस शुरुआत को जरूरत के वक्त सूर्यकुमार यादव (34 रन, 18 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) व वेंकटेश अय्यर (नाबाद 24 रन, 13 गेंद, एक छक्का, दो चौके)  ने अमली जामा पहनाया और भारत ने बुधवार को यहां ईडन गार्डन्स में पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज को सात गेंदों के शेष रहते छह विकेट से परास्त कर दिया।

पहले बल्लेबाजी बाध्य वेस्टइंडीज ने निकोलस पूरन के तूफानी अर्धशतक (61 रन, 43 गेंद, पांच छक्के, चार चौके) की मदद से सात विकेट पर 157 रन बनाए थे। लेकिन भारत ने मध्य क्रम की लड़खड़ाहट के बावजूद 18.5 ओवरों में चार विकेट पर 162 रन बना लिए और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की महत्वपूूर्ण बढ़त हासिल कर ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले हफ्ते तीन मैचों की एक दिनी सीरीज में 3-0 का ह्वाइटवाश कर चुकी टीम इंडिया अब इसी मैदान पर 18 फरवरी को दूसरा मैच खेलेगी।

रोहित व ईशान ने पावर प्ले में जोड़े 58 रन

फटाफट क्रिकेट के दृष्टिगत लगभग सामान्य लक्ष्य के सम्मुख रोहित व ईशान किशन (35 रन, 42 गेंद, चार चौके) ने तेज शुरुआत की और छह ओवरों के पावर प्ले में 58 रन आ गए। हालांकि आठवें ओवर में रोहित 64 के योग पर लौट गए तो दूसरे छोर पर किशन की लय गड़बड़ होने लगी और वह 12वें ओवर में 93 के स्कोर पर वह रोस्ट चेस के दूसरे शिकार बन गए।

सूर्यकुमार और वेंकटेश ने अटूट 48 रनों की भागीदारी से दिलाई मंजिल

इसके बाद विराट कोहली व ऋषभ पंत ज्यादा देर नहीं टिके और 15वें ओवर में 114 पर चार बल्लेबाज लौट गए थे। भारत को अंतिम पांच ओवरों में 38 रनों की दरकार थी। लेकिन सूर्यकुमार और अय्यर ने जल्द ही नजरें जमा लीं और 32 गेंदों पर अटूट 48 रन जोड़कर दल को प्रभावशाली जीत दिला दी। अय्यर ने फैबिएन एलेन की गेंद पर विजयी छक्का जड़ा।

स्पिनर रवि बिश्नोई ने पदार्पण मैच में लिए दो विकेट

इसके पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया और जोधपुर के 21 वर्षीय लेग ब्रेक गुगली गेंदबाज रवि बिश्नोई को पदार्पण का मौका दिया, जिन्होंने अपने दूसरे ही ओवर में चार गेंदों के भीतर दो शिकार कर उपयोगिता साबित की। उन्हें बाद में ‘मैन ऑफ द मैच’ भी घोषित किया गया।

हालांकि भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर में ब्रैंडन किंग (4) की विदाई कर दी थी। लेकिन काइल मेयर्स (31 रन, 24 गेंद, सात चौके) को विकेटकीपर पूरन के रूप में दमदार साथी मिला। इन दोनों ने 36 गेंदों पर 47 रन जोड़कर दल को 50 के पार पहुंचाया।

भारत बनाम वेस्टइंडीज प्रथम टी20 मैच का स्कोर कार्ड

फिलहाल युजवेंद्र चहल, बिश्नोई व दीपक चाहर ने विकेट निकालकर मेहमानों की रन गति पर अंकुश लगाया। कप्तान केरोन पोलार्ड नाबाद 24 रन (19 गेंद, एक छक्का, दो चौके) बनाकर दल को 150 के पार पहुंचाया।

Exit mobile version