Site icon hindi.revoi.in

सुरजेवाला ने योगी आदित्यनाथ पर दिया विवादित बयान, भाड़के पूर्व डिप्टी सीएम, कहा- बेकार की बात न करें

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

लखनऊ, 30 सितंबर। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संदर्भ में कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने विवादित बयान दिया था। अब इस पर भारतीय जनता पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ब्राह्मणों को सबसे ज्यादा गाली देती है। पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि सुरजेवाला बेकार और फिजूल की बातें ना करें। उन्होंने कहा था कि सुरजेवाला दिन में सपना देखना बंद करें।

सुरजेवाा ने कहा था कि भाजपा की सच्चाई ये है कि कोई ऐसा सगा नहीं जिसे बीजेपी ने ठगा नहीं। हरियाणा में तो ब्राह्मण समाज पर अत्याचार तो हुए ही, हमारे पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में योगी सरकार में ब्राह्मणों का उत्पीड़न हर जिले के दास्तां है। कैथल में ब्राह्मण समाज सम्मेलन में रणदीप सुरजेवाला सीएम योगी आदित्यनाथ पर भड़के। उन्होंने मंच से कहा कि योगी आदित्यनाथ का नाम भी असली नहीं। ब्राह्मणों को मारकर उनकी राजनीतिक हत्या के बाद योगी आदित्यनाथ का कद बड़ा हुआ।

सुरजेवाला ने कहा था कि आज की BJP के बारे में दो लाइन सही है कोई ऐसा सगा नहीं जिसे BJP ने ठगा नहीं। क्या हुआ पूरे यूपी के ब्राह्मण नेतृत्व को? कहां गया बीजेपी के पूरा उत्तर प्रदेश का ब्राह्मण नेतृत्व? एक एक व्यक्ति से जाकर पूछ लीजिए? कानपुर पूछ लीजिए.. बनारस पूछिए.. लखनऊ पूछिए.. मेरठ पूछिए… एक एक व्यक्ति को चुन चुनकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने मारा है।

Exit mobile version