Site icon hindi.revoi.in

एशियाई पैरा खेल : सुरेश निमिषा ने दिलाया 15वां स्वर्ण, भारत 64 पदकों के साथ छठे स्थान पर

Social Share

हांगझू, 25 अक्टूबर। सुरेश निमिषा ने यहां जारी चतुर्थ एशियाई पैरा खेलों में चौथे दिन बुधवार को भारत के लिए 15वां स्वर्ण पदक जीता। निमिषा ने टी47 महिलाओं की लंबी कूद स्पर्धा में 5.15 मीटर की सर्वश्रेष्ठ छलांग लगाकर बाजी मारी।

मेजबान चीन 118 स्वर्ण सहित 300 पदकों के साथ शीर्ष पर

भारत 15 स्वर्ण, 20 रजत और 29 कांस्य सहित 64 पदकों के साथ छठे स्थान पर है। मेजबान चीन सर्वाधिक 300 पदकों (118 स्वर्ण, 96 रजत, 86 कांस्य) पहले स्थान पर बना हुआ है। ईरान (24+30+19=73), जापान (20+21+28=69), थाईलैंड (20+13+30=63) व उज्बेकिस्तान (17+17+21=55) क्रमशः दूसरे से पांचवें स्थान पर हैं।

भारतीय खिलाड़ियों ने चौथे दिन 6 स्वर्ण सहित 30 पदक जीते

भारतीय खिलाड़ियों ने बुधवार को छह स्वर्ण, आठ रजत व 16 कांस्य सहित 30 पदक जीते। इनमें सुरेश निमिषा ने दिन के छठे व कुल 15वें स्वर्ण से समापन किया। इसके पूर्व अंकुर धामा और रक्षिता राजू ने पुरुषों और महिलाओं की 1500 मीटर टी11 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीते।

दिन का पहला स्वर्ण पुरुषों की भाला प्रक्षेप एफ64 स्पर्धा में सुमित अंतिल ने जीता। उसके बाद हनेई ने पुरुषों की भाला प्रक्षेप एफ37 स्पर्धा में 55.97 मीटर के प्रक्षेप से खेलों का नया रिकॉर्ड बनाकर स्वर्ण जीता।

भाला प्रक्षेप एफ46 स्पर्धा में सुंदर गुर्जर की अगुआई में क्लीन स्वीप

उधर पुरुषों की भाला प्रक्षेप एफ46 स्पर्धा में भारत ने सुंदर सिंह गुर्जर की अगुआई में क्लीन स्वीप किया। गुर्जर ने 68.60 मीटर के प्रक्षेप से विश्व व एशियाई पैरा रिकॉर्ड तोड़ा तो रजत पदक विजेता रिंकू हुडा ने 67.08 मीटर के प्रक्षेप से खेलों का नया रिकॉर्ड बनाया। कांस्य पदक विजेता अजीत सिंह यादव (63.52 मीटर) भी एशियाई पैरा खेलों का रिकॉर्ड तोड़ने में सफल रहे।

पीएम मोदी ने पदक विजेताओं को दी बधाई

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हांगझू एशियाई पैरा खेलों पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके प्रदर्शन के लिए उनकी सराहना की। पुरुषों की भाला फेंक एफ64 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने और पैरा एशियन रिकॉर्ड और खेल रिकॉर्ड बनाने पर सुमित अंतिल को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘क्या अविश्वसनीय उपलब्धि है!’

सुमित अंतिल ने एशियाई पैरा खेलों में पुरुषों की भाला फेंक एफ 64 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता और विश्व रिकॉर्ड, पैरा एशियाई रिकॉर्ड और खेल रिकॉर्ड बनाया।’ पीएम मोदी ने कहा, ‘सुमित सही मायनों में चैंपियन हैं। उनका असाधारण प्रदर्शन उनकी अदम्य भावना और कौशल का प्रमाण है। भारत बेहद गर्व के साथ इस जीत का जश्न मना रहा है।’

प्रधानमंत्री ने पुरुषों की 200 मीटर टी35 स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर नारायण ठाकुर को बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘उनकी अविश्वसनीय दौड़ और अदम्य साहस ने हमारे देश को सम्मान दिलाया है।’ पुरुषों की 200 मीटर टी37 स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर श्रेयांश त्रिवेदी को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘श्रेयांश की गति और दृढ़ संकल्प ने देश को खुशी दिलाई। सचमुच उल्लेखनीय उपलब्धि।’

टेबल टेनिस महिला एकल-वर्ग 4 स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर भाविना पटेल को भी पीएम मोदी ने बधाई दी और उन्हें उदीयमान खिलाडियों के लिए वास्तविक प्रेरणा बताया। उन्होंने कहा, ‘टेबल टेनिस महिला एकल – वर्ग 4 स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर भाविना पटेल को बधाई। उनकी असाधारण प्रतिभा और दृढ़ प्रतिबद्धता ने हमारे देश को बहुत गौरवान्वित किया है।’

पुरुषों की भाला फेंक एफ64 स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर पुष्पेंद्र सिंह को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘उनकी असाधारण प्रतिभा और दृढ़ प्रतिबद्धता ने हमारे देश को बहुत गौरवान्वित किया है।’ प्रधानमंत्री ने पदक जीतने वाले अन्य खिलाड़ियों के प्रदर्शन की भी सराहना की और उन्हें बधाई दी।

Exit mobile version