Site icon hindi.revoi.in

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सूरत ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

Social Share

नई दिल्ली 22 जून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर गुजरात के सूरत को एक स्थान पर योग सत्र के दौरान सबसे अधिक 1.25 लाख लोगों के एक साथ योग करने एवं गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर बधाई दी है। बुधवार को नौवें अंतरराष्ट्रीय विश्व योग दिवस पर गुजरात की डायमंड सिटी सूरत में 12 किलोमीटर के क्षेत्रफल में सवा लाख लोगों ने योग किया और इसी के साथ नए नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया।

गुजरात में गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी के ट्वीट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ““एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने के लिए बधाई हो सूरत।” उल्लेखनीय है कि सूरत द्वारा बनाए गए इस विश्व रिकॉर्ड के ऐतिहासिक अवसर पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के प्रतिनिधियों ने अधिकृत रूप से इसका एलान किया तथा गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र सौंपा।

बता दें कि योगी दिवस पर सूरत के वाई जंक्शन में आयोजित राज्य स्तरीय योग कार्यक्रम में सुबह से ही लोगों का जमावड़ा होना शुरू हो गया था। योग कार्यक्रम में वाई जंक्शन से लेकर एसवीएनआईटी सर्किल तक और वाई जंक्शन से रत्नभूमि पार्टी प्लॉट तक 4-4 किमी तक तथा वाई जंक्शन से सूरत एयरपोर्ट गेट तक 4.5 किमी तक के दायरे सहित कुल 12.5 किमी के मार्ग पर प्रति किमी लगभग 10,000 लोगों समेत कुल 1,25,000 से अधिक नागरिकों ने योगाभ्यास किया। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जारी ऑनलाइन लिंक पर केवल एक ही दिन में एक लाख से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कर लिया था।

Exit mobile version