Site icon hindi.revoi.in

सुप्रिया श्रीनेत ने पीएम मोदी और बागी प्रत्याशी की बातचीत पर कसा तंज – ‘नड्डा जी फेल हो गए, साहेब खुद ही बागियों को फोन घुमा रहे’

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 5 नवम्बर। कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने हिमाचल भाजपा में उठ रहे बगावती सुर पर तंज कसते हुए एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसमें कथित तौर से दावा किया जा रहा है कि नाराज नेता को मनाने और पार्टी के खिलाफ चुनावी पर्चा न भरने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन करना पड़ रहा है।

कांग्रेस की महिला प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने बागी भाजपा नेता कृपाल परमार और पीएम मोदी के बीच वायरल हो रहे कथित बातचीत का वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, ‘नड्डा जी नाकाम हो गए। अब साहेब खुद ही बागियों को फोन घुमा रहे हैं।’

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के बागी नेताओं ने टिकट वितरण को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय प्रमुख जेपी नड्डा के खिलाफ बगावती रुख अख्तियार कर लिया है, जिसके कारण पार्टी आलाकमान का जी हलकान हुआ पड़ा है।

इसी तरह का वाकया सूबे के कांगड़ा जिले से भी सुनने में आ रहा है, जहां के प्रमुख भाजपा नेता कृपाल परमार ने पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा के खिलाफ बगावती तेवर अख्तिायार करते हुए बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कर दिया। माना जा रहा है कि कृपाल परमार के फैसले से प्रदेश भाजपा में जबरदस्त बेचैनी छा गई और उन्हें परमार को रोकने का कोई उपाय नहीं सूझ रहा था, जिसके बाद परमार को शांत करने और पार्टी के खिलाफ चुनाव न लड़ने के लिए कथित तौर पर खुद पीएम मोदी को फोन करना पड़ा।

वायरल हो रहे वीडियो में कथित तौर पर प्रधानमंत्री मोदी नाराज कृपाल परमार को सुन रहे हैं, जो पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा द्वारा कथित तौर से अपमानित करने का आरोप लगा रहे हैं। इसके जवाब में कथित तौर से पीएण मोदी खुद नाराज पार्टी नेता कृपाल परमार को आश्वासन दे रहे हैं कि वह खुद उनके मामले को व्यक्तिगत तौर पर देखेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी नाराज परमार से चुनाव में न खड़े होने की बात कर रहे हैं।

Exit mobile version