Site icon hindi.revoi.in

सुप्रीम कोर्ट की नूपुर शर्मा को फटकार – पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी के लिए सारे देश से माफी मांगें

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 1 जुलाई। पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी मामले में भाजपा से निलंबित राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाई है और उन्हें पूरे देश से माफी मांगने को कहा है। साथ ही कोर्ट ने कहा है कि उदयपुर की घटना उन्हीं की वजह से हुई है।

गौरतलब है कि नूपुर शर्मा भाजपा की प्रवक्ता रही हैं। उन्होंने हाल ही में एक टीवी डिबेट में पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी की थी। इसका काफी विरोध हुआ था। यहां तक कि कुवैत, यूएई, कतर समेत तमाम मुस्लिम देशों ने उनके बयान की आलोचना की थी। इसके बाद भाजपा ने नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया था।

नूपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद की टिप्पणी को लेकर देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन हुआ था। इतना ही नहीं महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में उनके खिलाफ मामले भी दर्ज कराए गए हैं।

नूपुर की सुप्रीम कोर्ट से गुहार – मेरी जान को खतरा, दिल्ली ट्रांसफर हों सारे केस

शीर्ष अदालत की यह टिप्पणी नूपुर की उस याचिका पर सुनवाई के दौरान आई, जिसमें उन्होंने पैगंबर मोहम्मद पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ अलग-अलग राज्यों मे चल रहे मामलों को राष्ट्रीय दिल्ली में स्थानांतरित करने की मांग की है।

भाजपा की पूर्व प्रवक्ता ने जानकारी दी कि उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। फिलहाल शीर्ष अदालत ने शर्मा के वकील को इस मामले को लेकर हाई कोर्ट जाने की सलाह दी है।

उदयपुर की घटना के लिए बताया जिम्मेदार, दिल्ली पुलिस की काररवाई पर भी सवाल

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की जांच पर भी सवाल उठाए हैं। कोर्ट ने पूछा है कि मामले में अब तक क्या काररवाई हुई है। साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि पुलिस ने रेड कार्पेट बिछा रखा है। कोर्ट ने उदयपुर में हुई घटना का जिम्मेदार भी शर्मा के बयानों को बताया है। कोर्ट ने कहा कि उनके बयान ने पूरे देश में आग लगाई।

अब तक नहीं थमा तनाव

गौरतलब है कि गत 28 जून को राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल तेली नाम के टेलर की दो युवकों ने निर्मम हत्या कर दी थी। जांच में सामने आया था कि नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट के चलते आरोपितों – मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद ने दर्जी की जान ली थी। इतना ही नहीं उन्होंने इस पूरी वारदात का वीडियो भी बनाया था और बाद में एक अन्य वीडियो जारी कर कत्ल की जिम्मेदारी भी ली थी। हालांकि, दोनों हत्यारों को पुलिस ने राजसमंद से गिरफ्तार कर लिया था।

Exit mobile version