Site icon hindi.revoi.in

सुप्रीम कोर्ट से संजय लीला भंसाली को राहत : फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की रिलीज पर रोक लगाने की अर्जी खारिज

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 24 फरवरी। जाने-माने फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली को गुरुवार को बड़ी राहत मिली, जब रिलीज होने से पहले ही चर्चा में आ चुकी उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की रिलीज डेट पर रोक लगाने के लिए दाखिल याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी।

25 फरवरी को रिलीज होने वाली है गंगूबाई काठियावाड़ी

ज्ञातव्य है कि गंगूबाई काठियावाड़ी के दत्तक पुत्र होने का दावा करने वाले बाबूजी शाह की ओर से बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए फिल्म के खिलाफ निषेधाज्ञा की याचिका दाखिल की थी। यह फिल्म शुक्रवार, 25 फरवरी को बड़े पर्दे पर जारी होने वाली है।

फिल्म के नाम और मुंबई के इलाकों के जिक्र को लेकर नाराजगी

दरअसल, फिल्म के नाम और इसमें मुंबई के इलाकों के जिक्र को लेकर लोगों में काफी नाराजगी है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट में फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की रोक को लेकर कई याचिकाएं दाखिल की गई थीं। इसी क्रम में लंबित मामलों पर बुधवार को सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने फिल्ममेकर्स को सिनेमा का नाम बदलने का भी सुझाव दिया था।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जस्टिस इंदिरा बनर्जी और जस्टिस जे.के. माहेश्वरी की एक खंडपीठ बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ दायर एक अपील पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें गंगूबाई काठियावाड़ी के निर्माताओं सहित आलिया भट्ट, लेखक एस. हुसैन जैदी और जेन बोर्गेस के खिलाफ एक आपराधिक मानहानि शिकायत में मुंबई की एक अदालत द्वारा जारी समन पर रोक को बढ़ा दिया गया था।

Gangubai Kathiawadi | Official Trailer| Sanjay Leela Bhansali, Alia Bhatt, Ajay Devgn |25th Feb 2022

 

आलिया भट्ट के अलावा अजय देवगन लीड रोल में नजर आएंगे

फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का ट्रेलर दो हफ्ते पहले ही रिलीज हुआ था। लेखक एस. हुसैन जैदी और जेन बोर्गेस की किताब पर आधारित फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा अजय देवगन लीड रोल में नजर आने वाले हैं। इन दोनों के साथ विजय राज, जिम सर्भ, सीमा पाहवा और शांतनु महेश्वरी भी दिखाई देंगे। गंगूबाई काठियावाड़ी एक ऐसी साधारण लड़की की कहानी बताती है, जिसके पास कमाठीपुरा के रेड लाइट एरिया में मैडम बनकर रहने के अलावा कोई विकल्प नहीं होता।

Exit mobile version