Site icon hindi.revoi.in

‘द केरल स्टोरी’ के विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार, 5 मई को रिलीज होनी है फिल्म

Social Share

नई दिल्ली, 3 मई। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को जमीयत उलमा ए हिंद को झटका देते हुए फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के विवाद पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। शीर्ष कोर्ट ने जमीयत और अन्य द्वारा फिल्म की रिलीज को चुनौती देने वाली याचिकाओं को केरल उच्च न्यायालय में ले जाने का निर्देश दिया है। याचिका में मांग की गई थी कि फिल्म में एक डिस्क्लेमर डाला जाय कि यह फिल्म काल्पनिक है।

प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ की अगुआई वाली पीठ ने याचिकाकर्ताओं को फिल्म की रिलीज की निर्धारित तिथि 5 मई से पहले हाई कोर्ट में सुनवाई की मांग करने के लिए अनुरोध करने को कहा, जहां पहले से ही इसी तरह की याचिका लंबित है।

अदालत में फिल्म निर्माताओं की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे पेश हुए। उन्होंने कहा कि वे एक नया डिस्क्लेमर पेश करने के लिए सहमत नहीं हैं। अदालत ने केरल उच्च न्यायालय से याचिकाओं पर विचार करने के लिए कहा है। यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज होने वाली है। फिल्म में अभद्र भाषा के इस्तेमाल के खिलाफ भी केरल हाई कोर्ट जाने को कहा गया है।

Exit mobile version