Site icon Revoi.in

सुप्रीम कोर्ट ने समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को दी अंतरिम जमानत

Social Share

नई दिल्ली, 19 मई। समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने आजम खान को अंतरिम जमानत दी है। कोर्ट ने कहा कि लंबित मामलों में निचली अदालत से नियमित जमानत लें। नियमित जमानत मिलने तक अंतरिम जमानत जारी रहेगी।

सुप्रीम कोर्ट ने आजम खान को दो हफ्ते के भीतर संबंधित अदालत के समक्ष नियमित जमानत के लिए आवेदन करने की स्वतंत्रता दी। कोर्ट का कहना है कि सक्षम अदालत द्वारा नियमित जमानत का फैसला होने तक अंतरिम जमानत जारी रहेगी।

सपा नेता आजम खान इन दिनों सीतापुर जेल में बंद हैं। आजम खान सिर्फ एक मामले में ही जेल में बंद हैं। कुल दर्ज 89 मुकदमों में से आजम खान को 88 में जमानत मिली हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने 89 वें मामले में आजम खान को अंतरिम जमानत दी है।

आजम खान समाजवादी पार्टी के टिकट पर रामपुर से विधायक। उन्होंने इस सीट पर बीजेपी ने आकाश सक्सेना हराया। 2019 में वो लोकसभा का चुनाव भी जीते थे। लेकिन यूपी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाक उन्होंने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। वहीं आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम भी इस बार स्वार सीट से जीते हैं।