Site icon hindi.revoi.in

सुप्रीम कोर्ट ने दिखाई हरी झंडी – अब 21 दिसम्बर को होंगे भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव

Social Share

नई दिल्ली, 9 दिसम्बर। सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा लगाई गई रोक रद कर दी, जिससे नए भारतीय कुश्ती महासंघ गवर्निंग बॉडी के चुनाव की प्रक्रिया का मार्ग प्रशस्त हो गया। अब भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के चुनाव 21 दिसम्बर को होंगे और उसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे।

यौन उत्पीड़न के आरोपों पर बृजभूषण शरण सिंह की अध्यक्षता वाला महासंघ निलंबित है

वुशू एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रमुख भूपेंदर सिंह बाजवा के नेतृत्व में आईओए द्वारा गठित एक तदर्थ पैनल मौजूदा समय डब्ल्यूएफआई की दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों का प्रबंधन कर रहा है क्योंकि खेल मंत्रालय ने यौन उत्पीड़न के आरोपों पर बृजभूषण शरण सिंह की अध्यक्षता वाले महासंघ को निलंबित कर रखा है।

जुलाई में शुरू हुई चुनाव प्रक्रिया अदालती मामलों के कारण विलम्बित हो चुकी है

ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक सहित कई पहलवान बृजभूषण शरण सिंह द्वारा महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के विरोध में दो महीने से अधिक समय तक यहां जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे रहे। हालांकि जुलाई में शुरू हुई चुनाव प्रक्रिया अदालती मामलों के कारण विलम्बित हो गई है। इसी बीच अंतरराष्ट्रीय महासंघ, यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग द्वारा समय पर नए चुनाव कराने में विफल रहने के कारण डब्ल्यूएफआई को निलंबित कर दिया गया है।

Exit mobile version