नई दिल्ली, 16 जुलाई। जस्टिस एन. कोटिश्वर सिंह और जस्टिस आर. महादेवन के रूप में सर्वोच्च न्यायालय को दो नए जज मिल गए हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इन दोनों न्यायाधीशों के नाम पर मुहर लगाई। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सोशल मीडिया के जरिए मंगलवार को यह जानकारी दी।
सुप्रीम कोर्ट का कोटा पूरा, अब CJI चंद्रचूड़ सहित 34 जज
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पहले ही इन दोनों न्यायधीशों की पदोन्नति की सिफारिश की थी, इनके नामों पर मुहर लगना भी लगभग तय था। दोनों नियुक्तियों के बाद सुप्रीम कोर्ट में अब जजों की संख्या 34 हो गई है, जिसमें चीफ जस्टिस (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ भी शामिल हैं।
वस्तुतः सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस समेत 34 जज होते हैं और अब तक दो पद खाली थे। जस्टिस कोटिश्वर फिलवक्त फरवरी, 2023 से जम्मू एंड कश्मीर एंड लद्दाख हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस हैं। वहीं न्यायमूर्ति महादेवन वर्तमान में मद्रास उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश हैं।
जस्टिस कोटिश्वर का मणिपुर से है पुराना रिश्ता
सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त जस्टिस एन. कोटिश्वर सिंह पहले ऐसे जज हैं, जो मणिपुर से ताल्लुक रखते हैं। मणिपुर के पहले महाधिवक्ता एन इबोटोम्बी सिंह के पुत्र जस्टिस कोटिश्वर सिंह किरोड़ी मल कॉलेज एंड कैंपस लॉ सेंटर, दिल्ली विश्वद्यालय के पूर्व छात्र रहे हैं।